यह हफ्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए काफी हलचल भरा रहा है। कई बड़े शोज में नए ट्विस्ट देखने को मिले, तो वहीं कुछ पुराने चेहरों की वापसी ने दर्शकों को चौंका दिया। शरद केलकर की छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी से लेकर ‘सीआईडी’ में एसीपी प्रद्युमन की विदाई तक, छोटे पर्दे की दुनिया में कई अहम घटनाएं सामने आईं। वहीं हिना खान अपनी जिदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ते हुए भी सभी के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं। आइए डालते हैं एक नजर इस हफ्ते की बड़ी टीवी खबरों पर…
1. शरद केलकर ‘तुम से तुम तक’ से करेंगे कमबैक
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शरद केलकर ने फिल्मों और ओटीटी पर एक लंबी जर्नी तय कर ली है। बीते कुछ समय से वह छोटे पर्दे से दूर थे और सिर्फ फिल्में व वेब सीरीज में नजर आ रहे थे। लेकिन अब शरद केलकर ने एक शानदार वापसी की है। हाल ही में उनके नए शो ‘तुम से तुम तक’ का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। प्रोमो के मुताबिक, यह शो एक 40 साल के व्यक्ति और 19 साल की युवती के बीच की लव स्टोरी पर आधारित है। इस अनूठी प्रेम कहानी को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी चर्चा हो रही है।
2. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया ट्रैक
पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बार फिर कहानी में नया मोड़ आने वाला है। हाल ही में रोहित की मौत से शो में बड़ा ट्विस्ट आया, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया है। अब कहानी एक बार फिर से अभिरा, अरमान और रूही के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। रूही, अरमान और अभिरा की सरोगेट मदर बन चुकी है, जिसकी वजह से वह चाहकर भी इस रिश्ते से अलग नहीं हो पा रही है। हाल ही में सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे इन तीनों की जिंदगी फिर से एक-दूसरे में उलझने लगती है।
3. सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन की विदाई
टेलीविजन इतिहास के सबसे यादगार शोज में शुमार ‘सीआईडी’ ने वर्षों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। कुछ समय पहले शो ने नए एपिसोड्स के साथ वापसी की थी, लेकिन अब मेकर्स ने शो के सबसे लोकप्रिय किरदार एसीपी प्रद्युमन का सफर खत्म कर दिया है। इस बदलाव के बाद दर्शकों के मन में सवाल उठने लगे कि अब उनकी जगह कौन लेगा। अब खबर है कि ‘कसौटी जिदगी के 2’ फेम एक्टर पार्थ समथान इस शो के जरिए टेलीविजन पर कमबैक करने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि दर्शक इस बदलाव को किस तरह से स्वीकार करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हैदर’ से लेकर ‘काई पो चे’ तक, अप्रैल में नेटफ्लिक्स से अलविदा कहेंगी ये फिल्में, देखें लिस्ट
4. कैंसर से जूझ रहीं हिना खान बनीं प्रेरणा
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एक गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। हिना को कैंसर डिटेक्ट हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वह हिम्मत नहीं हार रही हैं और जिंदगी को खुलकर जी रही हैं। हिना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं। हाल ही में उन्होंने व्हाइट ऑफ-शोल्डर ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने कम मेकअप अपनाया है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आया है।
5. ‘सुमन इंदौरी’ में हाई वोल्टेज ड्रामा
डेली सोप ‘सुमन इंदौरी’ इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हर दिन आने वाले नए ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहे हैं। लेटेस्ट ट्रैक के मुताबिक, तीरथ को अपने पिता चंद्रकांत के बारे में चौंकाने वाली सच्चाई पता चलती है। उसे मालूम पड़ता है कि चंद्रकांत पागल होने का नाटक कर रहा था, ताकि वह ऋषि मर्डर केस में जेल जाने से बच सके। अब तीरथ अपने पिता को सजा दिलाने की धमकी देता है, जिससे आने वाले एपिसोड्स और भी रोमांचक होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: पवन कल्याण के बेटे का हेल्थ अपडेट: इमरजेंसी वार्ड से किया गया शिफ्ट, जानें कैसी है हालत