TOP 5 Comedy Web Series: ओटीटी पर रोमांटिक और एक्शन फिल्में देखकर अगर आप भी पक चुके हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी कॉमेडी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी सीरीज है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पंचायत की तरह ही पसंद आएंगी। इन सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ भी वीकेंड पर आराम से देख सकते हैं, क्योंकि इनमें कोई भी ऐसा सीन नहीं है, जिसे आप परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Rashmi Desai का टीवी पर कमबैक? लंबे समय बाद इस शो में आएंगी नजर!
‘गुल्लक’ (TOP 5 Comedy Web Series)
सोनी लिव की मशहूर कॉमेडी सीरीज ‘गुल्लक’ का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है, सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज के हर सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, क्योंकि ‘गुल्लक’ में कॉमेडी के साथ-साथ फीलिंग्स को बड़ी बारीकी के साथ दिखाया गया है। ये हंसाने के साथ-साथ दर्शकों को रुलाती भी है, लेकिन सीरीज का कोई तोड़ नहीं है। वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर, गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान और सुनीता रजवार ने इस सीरीज में जान फूंकी है।
‘ये मेरी फैमिली’
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी की कॉमेडी सीरीज ‘ये मेरी फैमिली’ के 4 सीजन आ चुके हैं, जिसमें अवस्थी फैमिली की स्टोरी को दिखाया गया है। टीवीएफ की यह सीरीज एक आम मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है, जो लोगों के खूब हंसाती है।
‘घर वापसी’
अनुष्का कौशिक, विशाल वशिष्ठ और आकांक्षा ठाकुर स्टारर कॉमेडी वेब सीरीज ‘घर वापसी’ एक फैमिली ड्रामा सीरीज है, जिसमें भर-भरकर कॉमेडी का डोज मिलाया गया है। यह सीरीज एक परिवार की कहानी है, जिसके बेटे की लंबे समय बाद घर वापसी होती है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आराम से देख सकते हैं।
‘चाचा विधायक हैं हमारे’
सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज का डायरेक्शन जाकिर खान ने किया है और उन्होंने एक्टिंग भी की है। यह सीरीज काफी पसंद की गई है, जिसके अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। जाकिर खान के अलावा व्योम शर्मा, अलका अमीन और अवंतिका शर्मा और शानू पाठक भी अहम रोल में हैं।
‘कौन बनेगी शिखरवती’
जी5 पर मौजूद 10 एपिसोड की वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ में भी एक से बढ़कर एक कॉमेडी सीन आपको देखने को मिलेंगे। इस सीरीज में उत्तराधिकारी चुनने की कहानी दिखाई गई है, जिसमें सोहा अली खान, लारा दत्ता, नसीरुद्दीन शाह, रघुवीर यादव, कृतिका कामरा, डीनो मोरिया समेत जैसे बॉलीवुड एक्टर्स लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान की इस लाडली ने खींचा सबका ध्यान, उतरा चेहरा देख लोग पूछे रहे सवाल?