Thursday, 24 April, 2025

---विज्ञापन---

Top 10 TV Actors List: ‘अनुपमा’ को पछाड़ आगे निकली ये हसीना, जानें लिस्ट में कौन-कौन?

Top 10 TV Actors List: टीवी की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट सामने आ गई है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

Top 10 TV Actors List: टीवी स्टार्स भी अपने फैंस के बीच सुर्खियों में छाए रहते हैं। हर हफ्ते टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट सामने आती हैं, जिसमें पता चलता है कि कौन फैंस के दिल पर राज कर रहा है और कौन लिस्ट से आउट हो गया है। इस हफ्ते की भी लिस्ट सामने आ गई है। इसमें घर-घर में छाने वाली ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली पहला नंबर हासिल करने में नाकामयाब रहीं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: Asim Riaz के झूठ का पर्दाफाश, Battleground कंट्रोवर्सी का सच हुआ रिवील

पहले नंबर पर कौन?

टॉप टीवी एक्टर्स की लिस्ट में पहले नंबर की पोजीशन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला ने हासिल की। दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली ने अपनी जगह बनाई है। ‘अनुपमा’ में अनु का किरदार निभाने वाली रुपाली घर-घर में फेमस हैं, लेकिन वो इस हफ्ते पहले नंबर पर अपनी जगह नहीं बना पाईं।

किस पोजीशन पर शिवाजी साटम?

तीसरे नंबर की बात करें तो लिस्ट में तीसरा नाम शिवाजी साटम का है। ‘सीआईडी 2’ में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में शो में उनकी मौत हो गई है, जिससे फैंस काफी नाराज हैं। चौथे नंबर पर रोहित पुरोहित हैं। वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान का किरदार निभा रहे हैं।

रुबीना दिलैक भी लिस्ट में शामिल

पांचवें नंबर पर पार्थ समथान हैं। उनकी ‘सीआईडी 2’ में एसीपी आयुष्मान के रूप में एंट्री हुई है। छठे नंबर पर ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में कुकिंग के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली रुबीना दिलैक हैं। सातवें नंबर पर प्रणाली राठौड हैं। ‘कुमकुम भाग्य’ में उनके प्रार्थना के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। आठवें नंबर पर श्रीति झा ने अपनी पोजीशन बनाई है। ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।

दसवें नंबर पर कौन?

नौवें नंबर की बात करें तो इस पोजीशन पर ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा हैं। शो में उनकी वापसी से फैंस का दिल खुश कर दिया है। वहीं शो में उन्हें वापस देखकर फैंस काफी खुश हैं। दसवें नंबर पर ‘कैसे मुझे तुम मिल जाएगी’ में श्रीति झा के को-स्टार अर्जित तनेजा हैं।

यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में पिता को खो चुकी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ये 5 स्टार्स भी रखते हैं आर्मी फैमिली से ताल्लुक

First published on: Apr 24, 2025 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.