Top 10 TV Actors List: रुपाली गांगुली और तेजस्वी प्रकाश टीवी की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक है। वहीं इस हफ्ते की टॉप एक्टर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। साथ ही इस पर नंबर वन पोजीशन लेने वाली एक्ट्रेस ना तो रुपाली गांगुली है और ना ही तेजस्वी प्रकाश है। इन दोनों को पछाड़ टीवी की एक और एक्ट्रेस ने पहले नंबर पर बाजी मार ली है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो एक्ट्रेस कौन है?
‘अभिरा’ ने ली पहली पोजीशन
टॉप लिस्ट में पहले नंबर पर जिसने जगह बनाई है वो और कोई नहीं बल्कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला हैं। सृमद्धि इस हफ्ते सभी टीवी कलाकारों को पछाड़कर नंबर वन पर आ गई हैं। सृमद्धि ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़े ही खूबसूरती से अभिरा का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें: Gaurav Khanna को बीमारी के कारण फिर होना पड़ा शर्मिंदा! Celebrity MasterChef के जजों पर भड़के फैंस
रुपाली गांगुली कौन से नंबर पर?
वहीं दूसरे नंबर पर राजन शाही के शो में ‘अनुपमा’ का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली। रुपाली अपने शो ‘अनुपमा’ से घर-घर में मशहूर हैं। अपनी एक्टिंग से रुपाली लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में अरमान का किरदार निभाने वाले रोहित पुरोहित हैं।
‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के ये कंटेस्टेंट किस नंबर पर?
चौथे नंबर की बात करें तो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी कुकिंग स्किल्स से जजों को इंप्रेस करने वाले गौरव खन्ना ने ये पोजीशन ली है। ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ से गौरव की फैंन फॉलोइंग बढ़ती दिख रही है। पांचवें नंबर पर इसी शो की कंटेस्टेंट और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश हैं।
प्रणाली राठौड़ ने रुबीना को पछाड़ा
‘कुमकुम भाग्य’ में अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली प्रणाली राठौड़ छठे नंबर पर हैं। वहीं ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में कुकिंग के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाने वाली रुबीना दिलैक सातवें नंबर पर हैं। आठवें नंबर की बात करें तो गुम हैं किसी के प्यार में एक्टिंग कर तारीफ बटोरने वाले परम सिंह ने ये पोजीशन हासिल की है।
आयशा सिंह भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल
‘मन्नत’ शो में धमाल मचाने वाली आयशा सिंह नौवें नंबर की पोजीशन पर हैं। शो में उनके किरदार को काफी तारीफ मिली हैं। वहीं दसवें नंबर की पोजीशन की बात करें तो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में अपनी एक्टिंग से लोगों को फैंस बनाने वाली स्मृति झा ने इस पोजीशन को हासिल किया है। शो में अरिजीत तनेजा के साथ उनकी जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के बाद किसिंग कंट्रोवर्सी में फंसे Will Smith, नेटिजन्स ने सिंगर को किया ट्रोल