टीवी के इस हफ्ते की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट सामने आ गई है। हर हफ्ते फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार लिस्ट (Top 10 TV Actors List) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को पछाड़ टीवी के हैंडसम हंक ने पहले नंबर की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं टॉप 10 में भी उलट-पुलट देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन से टीवी सेलेब्स शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की रिलीज पर सलमान खान ने दिया नया अपडेट, जानें सिनेमाघरों में कब धमाल मचाएगी फिल्म
पहले नंबर पर कौन?
रुपाली गांगुली को पीछे छोड़कर जिस सितारे ने पहले नंबर की पोजीशन हासिल की है वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘अरमान’ यानी रोहित पुरोहित हैं। रोहित ने इस हफ्ते टॉप 10 टीवी स्टार्स की लिस्ट में पहला नंबर हासिल किया है। वहीं दूसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि ‘अभिरा’ यानी समृद्धि शुक्ला ने अपनी जगह बनाई है।
किस नंबर पर हैं रुपाली गांगुली?
तीसरे नंबर की बात करें तो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ की कंटेस्टेंट और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने ये पोजीशन अपने नाम कर ली है। शो में वो अपनी कुकिंग स्किल्स से जजेस और ऑडियंस को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रुपाली गांगुली हैं। घर-घर में ‘अनुपमा’ से मशहूर होने वाली रुपाली पहले नंबर से चौथे नंबर पर आ गई हैं।
रुबीना दिलैक ने लिस्ट में बनाई जगह
लिस्ट का पांचवां नंबर ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना ने अपने नाम किया है। शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं ‘लाफ्टर शेफ’ के सीजन 2 में अपनी शुद्ध हिंदी से ऑडियंस को इंप्रेस करने वाली रुबीना दिलैक छठे नंबर पर हैं। सातवें नंबर पर ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रार्थना मल्होत्रा का किरदार निभाने वाली प्रणाली राठौड़ हैं।
दसवें नंबर पर कौन?
‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में अमृता का किरदार निभाने वाली श्रीति झा आठवें नंबर पर हैं। वहीं नौवें नंबर की बात करें तो ‘उड़ने की आशा’ में अपनी एक्टिंग से वाहवाही बटोरने वाले कंवर ढिल्लों ने ये पोजीशन हासिल की है। दसवें नंबर पर अर्जित तनेजा हैं। ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में श्रीति झा के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में बेस्ट फ्रेंड्स के बीच छिड़ी जंग! निक्की तंबोली से क्यों नाराज हुईं तेजस्वी प्रकाश?