सेलेब्रिटी मास्टरशेफ अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी रिवील हो चुके हैं। वहीं फिनाले के करीब आकर शो में बनीं बेस्ट फ्रेंड्स के बीच जंग देखने को मिली। जी हां हम बात कर रहे हैं निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश की। लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी निक्की से नाराज होती दिखाई दीं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर तेजस्वी निक्की से किस बात पर नाराज होती दिखाई दीं?
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म पर ऐसा क्या बोलीं जया बच्चन? फैंस ने कर दिया ट्रोल
नई चुनौती से बढ़ी टेंशन
शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच नई चुनौती देखने को मिली। इसमें दिखाया गया कि सभी कंटेस्टेंट्स को ब्लैक एप्रन दिया गया जिसे कंटेस्टेंट्स को अच्छी डिश बनाकर व्हाइट एप्रन में कन्वर्ट करना था। इस चुनौती में कंटेस्टेंट्स को चार डिश बनानी थी और उन्हें एक ही बर्तन दिया गया।
नए चैलेंज में ट्विस्ट
हर एक डिश बनाने के बाद कंटेस्टेंट्स को बर्तन साफ करके डिश बनानी थी। इसे वन पॉट कुकिंग चैलेंज का नाम दिया गया। इस चैलेंज के दौरान तेजस्वी निक्की से मदद मांगती नजर आईं। दरअसल जजेस ने इस चैलेंज में एक ट्विस्ट का तड़का लगाया। कंटेस्टेंट्स को कुछ देर के लिए अपना काउंटर चेंज करके दूसरे के काउंटर पर जाकर खाना बनाना था। इस दौरान तेजस्वी ने निक्की से मदद मांगी और उनसे काउंटर एक्सचेंज करने के लिए कहा।
तेजस्वी को निक्की पर आया गुस्सा
निक्की तेजस्वी की मदद करने से मना करती नजर आईं। साथ ही निक्की कहती हैं कि अगर उन्हें मदद चाहिए तो मेरे लिए बर्तन धोने पड़ेंगे। इस पर तेजस्वी निक्की से चिढ़ जाती हैं और वो कहती हैं कि काम के लिए गधे को भी बाप बनाना पड़ता है। शो की शुरुआत से ही निक्की और तेजस्वी में दोस्ती देखने को मिल रही है, अब फाइनल की ओर बढ़ते ही चुनौती कड़ी हो गई है। दोनों दोस्तों में ही जंग देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ‘द डिप्लोमैट’ का कैसा हाल? मूवी की कमाई में उछाल या गिरावट?