मुंबई के वर्ली इलाके में बीती देर रात टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 (Tira Grazia Fashion Awards 2025) का आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड शो में कई सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसमें बॉलीवुड के स्टाइल आइकन सेलेब्स को अवॉर्ड दिया जाता है। इस लिस्ट में एक्टर्स से लेकर डिजाइनर्स तक शामिल होते हैं। इस शो को मॉडल एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने होस्ट किया। जहां एक तरफ खुशी कपूर ने Gen Z स्टाइल स्टार का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं दूसरी और ‘जिगरा’ फेम स्टार वेदांग रैना से लेकर मलाइका अरोड़ा, सामंथा रुथ प्रभु, तृप्ति डिमरी, खुशी कपूर और तमन्ना भाटिया तक का भी जलवा रहा। आइए आपको भी विनर्स की पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan ने अक्षय कुमार की 300 करोड़ी फिल्म का क्यों उड़ाया मजाक? सुपरहिट मूवी को बताया फ्लॉप
विनर्स की लिस्ट
राइजिंग स्टार- वेदांग रैना
फैशन ट्रेलब्लेजर- सामंथा रूथ प्रभु
जेन जेड स्टाइल स्टार- खुशी कपूर
वन एंड ओनली स्टाइल आइकन- तमन्ना भाटिया
लोगों की पसंद- वामिका गब्बी
मोस्ट स्टाइलिस्ट- मलाइका अरोड़ा
मोल्डब्रेकर ऑफ द ईयर- तृप्ति डिमरी
फैशन रूल ब्रेकर ऑफ द ईयर- शालिनी पासी
जीएफए सस्टेनेबिलिटी- अशिता सिंघल, पाईवांड
सबसे पसंदीदा स्टाइल- ईशान खट्टर
आर्टिसनल इंडियनवियर- अभिनव मिश्रा
एक्सेसरीज- शिवम पुंज्या, बेहनो
इंडिया मॉडर्न- अतीव आनंद, री-सेरेमोनियल
ब्रेकआउट लेबल ऑफ द ईयर- ऋत्विक खन्ना, आरकेइवसिटी
लेगेसी इन फैशन- अबू जानी और संदीप खोसला
फैशन डिसरप्टर ऑफ द ईयर- टाइगर श्रॉफ
क्या होता है ग्राजिया फैशन अवॉर्ड?
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार टीम ग्राजिया ने ऑफिशियल स्टेटमेंट देते हुए कहा कि हम फैशन में लगातार इनोवेटर्स की तलाश में जुटे हैं। इस अवॉर्ड शो की हेल्प से इंडस्ट्री के जाने-माने स्टाइलिश स्टार्स को अवॉर्ड दिया जाता है। जो लोगों में काफी पॉपुलर होते हैं। इसमें डिजाइनर्स से लेकर इंफ्लूएंसर्स तक शामिल होते हैं। सोशल मीडिया पर छाने वाले स्टार्स को इस अवॉर्ड से नवाजा जाता है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ‘द डिप्लोमैट’ का कैसा हाल? मूवी की कमाई में उछाल या गिरावट?