OG Box Office Collection Day 7: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘They call him OG’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. शानदार ओपनिंग के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘They call him OG’ पिछले का 7 दिनों से सिनेमाघरों की खिड़की पर पकड़ बनाए हुए है. बॉक्स ऑफिस पर ‘OG’ को रिलीज हुए का 7वां दिन है. इसके बाद भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है. इसी स्पीड के साथ फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ के करीब पहुंच गया है. लेकिन इसके बाद भी पवन कल्याण की मूवी कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. चलिए आपको बताते हैं कि ‘OG’ ने अब तक कुल कितने करोड़ रुपये की कमाई की है.
7वें दिन ‘OG’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, पवन कल्याण की फिल्म ‘They call him OG’ ने 7वें दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ‘OG’ ने भारत में अब तक कुल 161.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 7वें दिन इसकी कुल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 21.49% रही, जिसमें सुबह के शो में 13.99%, दोपहर के शो में 21.99%, शाम के शो में 23.57%, और रात के शो में 26.40% ऑक्यूपेंसी रही.
यह भी पढ़ें: बिहार की ‘कोकिला’ Sharda Sinha के ये 6 गाने आज भी दिलाते हैं उनकी याद, 3 तो बॉलीवुड में भी हिट
‘OG’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जहां ‘OG’ ने भारत में 161.85 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक पवन कल्याण की ‘OG’ ने वर्ल्डवाइड अब तक 248 करोड़ का बिजनेस किया है, यानी फिल्म 250 करोड़ से बस कुछ कदम ही दूर है.

इन फिल्मों से रह गई पीछे
पवन कल्याण की फिल्म ‘OG’ 250 करोड़ के करीब पहुंच पहुंचकर भी साल की इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. इसमें कल्याणी प्रियादर्शन की ‘Lokah: Chapter 1 – Chandra,’ अश्वीन कुमार की ‘Mahavatar Narsimha,’ विक्की कौशल की ‘Chhaava,’ अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘Saiyaara,’ और रजनीकांत की ‘Coolie’ शामिल है. जहां ‘OG’ ने वर्ल्डवाइड 248 करोड़ की कमाई की है. वहीं, ‘Lokah: Chapter 1 – Chandra’ ने 292.35 करोड़ रुपये, ‘Mahavatar Narsimha’ ने 326.57 करोड़ रुपये, ‘Chhaava’ ने 807.91 करोड़, ‘Saiyaara’ ने 570.29 करोड़ और ‘Coolie’ ने 518 करोड़ रुपये की कमाई की है.