साउथ की हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई कई फिल्में अब धीरे-धीरे OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली हैं। इनमें एक से बढ़कर एक फिल्में हैं, जो दमदार कहानी और बेहतरीन अभिनय से भरपूर हैं। यहां हम ऐसी कुछ खास फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप जल्द ही नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, ज़ी5 और अहा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर देख सकेंगे।
कन्नप्पा
‘कन्नप्पा’ एक तेलुगु भाषा की माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसमें विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं। इसमें प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारे भी हैं। यह फिल्म भगवान शिव के एक महान भक्त की कहानी पर आधारित है और 25 जुलाई 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।
जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला
यह एक मलयालम कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जो संवेदनशील मुद्दों और कानूनी राजनीति पर आधारित है। फिल्म में सुरेश गोपी और अनुपमा परमेश्वरन ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म के डिजिटल राइट्स ZEE5 ने खरीद लिए हैं और इसके थिएटर रिलीज के 4 से 6 हफ्तों के भीतर ZEE5 पर आने की उम्मीद है।
रोंथ
यह मलयालम फिल्म एक रात की पुलिस गश्त पर आधारित है, जिसमें पुलिस के कर्तव्य, तनाव और संघर्ष को बहुत ही रियलिस्टिक अंदाज में दिखाया गया है। दिलीश पोथन और रोशन मैथ्यू ने शानदार अभिनय किया है। यह फिल्म अब जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
विजयानंद
‘विजयानंद’ एक कन्नड़ बायोपिक है, जो ट्रांसपोर्ट टाइकून और पद्मश्री विजेता विजय संकेश्वर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में निहाल, भरत बोपन्ना और अनंत नाग जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 से ‘अहा’ प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।