The Traitors: करण जौहर का नया रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ आते ही लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है। सोशल मीडिया पर ‘द ट्रेटर्स’ ट्रेंड कर रहा है और तीन एपिसोड ने ही लोगों के बीच शो को लेकर अलग ही क्रेज बना दिया है। भरोसा, धोखा और पॉलिटिक्स के मिले-जुले इस खेल को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और अब इसके अगले एपिसोड के आने का बेसब्री से सबको इंतजार भी है। ‘द ट्रेटर्स’ के पहले तीन एपिसोड में ही 4 लोगों का पत्ता साफ हो गया है, करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया और लक्ष्मी मंचू शो से आउट हो चुक हैं।
यह भी पढ़ें: दो बार हुआ ब्रेस्ट कैंसर, फेल हुई दोनों किडनी, ‘बॉबी’ एक्ट्रेस ने बयां किया दिल का दर्द
इनोसेंट और ट्रेटर्स का गेम
ये गेम इनोसेंट और ट्रेटर्स के बीच का है, जिसमें ‘सर्कल ऑफ शक’ में बैठे लोगों को ट्रेटर को ढ़ूढ़ना होता है। जिसके खिलाफ लोग सबसे ज्यादा वोट करते हैं, वो शो से बाहर हो जाता है। इसी तरह 4 कंटेस्टेंट तो आउट हो चुके हैं अब अगले एपिसोड में 4 लोगों पर ट्रेटर्स की नजर है। इनमें से किसी एक का आउट होना तो तय है, आइए बताते हैं कि ट्रेटर्स के निशाने पर कौन-कौन हैं।
ट्रेटर्स ने किसे बनाएंगे अपना शिकार?
शो ‘द ट्रेटर्स’ के तीसरे एपिसोड के लास्ट में आने वाले एपिसोड की हल्की-सी झलक दिखाई गई है, जिसमें एल्नाज नोरौजी और पुरव झा (ट्रेटर्स) की बातचीत को दिखाया गया है। एल्नाज नोरौजी और पूरव झा दोनों मिलकर अगले मर्डर के लिए बात कर रहे होते हैं। जहां एल्नाज अंशुला का नाम लेती है और जैस्मीन भसीन को भी बाहर करने की बात करती हैं।
इन 4 पर लटकी तलवार ?
एल्नाज की बात पूरव को सही नहीं लगती है और वो उनको बोलता है कि हमें शो से सबसे पहले मजबूत कंटेस्टेंट्स को निकालना चाहिए। इसके बाद वो आशीष विद्यार्थी, मुकेश छाबड़ा,रैपर रफ्तार का नाम लेता है। एल्नाज और पूरव काफी बातचीत करने के बाद किसी एक नाम पेपर पर लिखते हैं। ऐसे में अगले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि अंशुला कपूर,आशीष विद्यार्थी, मुकेश छाबड़ा,रैपर रफ्तार में किस इनोसेट का ट्रेटर्स अगला मर्डर करते हैं।
इस शो में ड्रामा, ट्विस्ट और टर्न काफी सारे देखने को मिल रहे हैं, जो लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है। करण जौहर इसे होस्ट कर रहे हैं और इस बार उनका भी अलग अंदाज लोगों को देखने को मिला है। अब अगले हफ्ते में देखना इंटरेस्टिंग होगा कि कंटेस्टेंट उनमें से छिपे ट्रेटर का पर्दाफाश कर पाएंगे और कौन-सा मासूम ट्रेटर्स के हाथों बली चढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: वेटरन एक्ट्रेस Indira Billi का निधन, नीली आंखों के लिए थीं फेमस