प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की शुरुआत में ऐसे तो खूब चर्चा हुई, लेकिन इसे दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला है. कुछ लोगों को यह मूवी काफी पसंद आई है, तो कुछ को यह ज्यादा खास नहीं लगी है. महज 4 दिनों में ही फिल्म की कमाई काफी ज्यादा घट गई है. जहां फिल्म ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया था, वहीं चौथे दिन इसकी कमाई में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के अभी तक के कलेक्शन पर.
फिल्म ने चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
दरअसल, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 53.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन द राजा साब ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन 19.1 करोड़ की कमाई की. हालांकि सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मूवी की कमाई में सीधे 14 करोड़ की गिरावट आई है. फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 5.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से द राजा साब ने चार दिनों में कुल 113.4 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि जिस तरह से फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, वह मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन सकती है.
इन फिल्मों को द राजा साब ने पछाड़ा
हालांकि प्रभास की राजा साब ने कई फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़कर अपनी जगह बना ली है. हॉलिडे, बर्फी, हाउसफुल 2, तेरे इश्क में, हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों को राजा साब के चार दिन के कलेक्शन ने पछाड़ दिया है. हॉलिडे का लाइफटाइम कलेक्शन 112.53 करोड़ है. बर्फी का कुल कलेक्शन 112.10 करोड़ रहा. वहीं, हाउसफुल 2 का 112 करोड़ और तेरे इश्क में का कलेक्शन 110.37 करोड़ था.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि द राजा साब एक हॉरर फैंटसी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन मारुति ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल अहम रोल में नजर आई हैं. इस मूवी में बोमन ईरानी और जरीना वहाब भी दिखी हैं.
यह भी पढ़ें-आदित्य धर की वो फिल्म, जिसे लीड स्टार करना चाहता था रिजेक्ट, रिलीज होते ही मचा तहलका, हुई ताबड़तोड़ कमाई