OTT Most-Wwatched This Week: थिएटर पर फिल्में देखने से ज्यादा लोगों को क्रेज ओटीटी की तरफ ज्यादा बढ़ गया है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और एम एक्स प्लेयर पर हर हफ्ते फिल्में, सीरीज और शोज आते हैं, जिनमें से कुछ लोगों को बहुत पसंद आते हैं। हर हफ्ते किस शो, फिल्म और सीरीज को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है, उसकी एक रिपोर्ट सामने आती है।
हर वीक ऑरमैक्स मीडिया एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें उन टॉप 10 फिल्में-सीरीज और शोज के नाम बताए जाते हैं, जिन्हें इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों ने सबसे ज्यादा देखा था। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते टॉप 5 में किस-किस ने अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: OTT आते गर्दा उड़ा रही 2025 की ये फ्लॉप फिल्म, Jio Hotstar पर नंबर 1 कर रही ट्रेंड
ओटीटी पर मोस्ट वॉच टॉप 5
द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6
ओटीटी पर सबसे ज्यादा इस हफ्ते जिस सीरीज को देखा गया है, वो जियो हॉटस्टार की द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 है। द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 इस वीक 5.9 मिलियन व्यूज के साथ ओटीटी की मोस्ट वॉच सीरीज बन गई है।
हिप हॉट इंडिया सीजन 2
ओटीटी पर दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला एक शो है, जिसका नाम हिप हॉट इंडिया सीजन 2 है। मलाइका अरोड़ा और रैमो डिसूजा इस शो के जज हैं और इस डांस शो को आप एम एक्स प्लेयप पर देख सकते हैं। इस हफ्ते शो को 3.2 मिलियन लोगों ने देखा है, जिसकी वजह से ये दूसरे पायदान पर बना हुआ है।
द लास्ट ऑफ अस सीजन 2
हिट वेब सीरीज़ ‘द लास्ट ऑफ अस’ का दूसरा सीज़न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है। इस हफ्ते यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट की लिस्ट में तीसरे पायदान पर बना हुआ है। ज़बरदस्त कहानी, इमोशनल ड्रामा और थ्रिल से भरपूर यह सीरीज दर्शकों को फिर से बांधे रखने में सफल रही है। इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं और इस सीरीज को 3.0 मिलियन लोगों ने देखा है।
बैटलग्राउंड
ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर शो बैटलग्राउंड है, जिसमें रजत दलाल, आसिम रियाज, अभिषेक मल्हान और रूबीना दिलैक और शेखर धवन नजर आ रहे हैं। इस शो को इस वीक प्राइम वीडियो पर 2.4 लोगों ने देखा है, इस शो में खूब ड्रामा भी देखने को मिल रहा है।
डेयरडेविल बॉर्न अगेन
डेयरडेविल: बॉर्न अगेन मार्वल स्टूडियोज की आने वाली सुपरहीरो वेब सीरीज है, जो कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) का हिस्सा है। यह शो नेटफ्लिक्स पर खूब देखा जा रहा है और इस हफ्ते इस सीरीज को 2.3 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस तरह यह सीरीज पांचवे पायदान पर अपनी जगह बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर कब रिलीज होगी Farzi 2? शाहिद कपूर की सीरीज पर आया ताजा अपडेट