Thamma vs. Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Thamma’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. Thamma के साथ-साथ हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दोनों ही फिल्में दिवाली के शुभ मौके पर रिलीज हुई थीं. आज इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर एक दिन पूरा हो गया है. चलिए जानते हैं कि दिवाली के दिन रिलीज होने का असली फायदा किस फिल्म को सबसे ज्यादा हुआ है. साथ ही ये भी जानेंगे कि दोनों फिल्मों ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
‘Thamma’ की शानदार ओपनिंग
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘Thamma’ ने पहले दिन 24 करोड़ की शानदार कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की. फिल्म को दिवाली छुट्टी का भी पूरा फायदा मिला. पहले दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 34.50% रही, जिसमें सुबह के शो में 15.76%, दोपहर के शो में 39.81%, शाम के शो में 42.91%, और रात के शो में 39.50% रही.

यह भी पढ़ें: Thamma Box Office Prediction: पहले दिन 20 करोड़ के पार जाएगी Thamma? टूट सकता Kantara Chapter 1 का रिकॉर्ड
‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ की कमाई
वहीं, दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बावेजा की फिल्म ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की. ये कहा जा सकता है कि फिल्म को दिवाली की छुट्टी का कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. पहले दिन इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 39.51% रही, जिसमें सुबह के शो में 19.76%, दोपहर के शो में 46.34%, शाम के शो में 47.16%, और रात के शो में 44.76% रही.

यह भी पढ़ें: घर से भाग हीरो बने थे Asrani,दोस्तों ने पैसे जोड़-जोड़कर भेजा मुबंई,खूब स्ट्रगल के बाद चमकी किस्मत
दोनों की फिल्मों की कास्ट
फिल्म ‘Thamma’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दकी भी अहम किरदार में हैं. वहीं, फिल्म ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ में हर्षवर्धन राणे और सोनम बावेजा के अलावा शाद रंधावा, सचिन खेडेकर, अनंत नारायण महादेवन, राजेश खेड़ा और शैलेश कोरडे भी खास रोल में हैं.