Thamma Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त डोज देखने को मिल रहा है. फिल्म की कहानी को दर्शकों खूब पसंद कर रहे हैं और इसका असर बॉक्स ऑफिस की कमाई पर भी साफ देखने को मिल रहा है. सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक,फिल्म ने पहले दिन ही 24 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई करते हुए बंपर ओपनिंग की थी. अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के नंबर सामने आ गए हैं.
दूसरे दिन पर छापे कितने करोड़?
सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘थामा’ ने अब तक 42 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है. फिल्म ने दूसरे दिन 18 करोड़ रुपये कमाए. सिनेमाघरों में इसके ऑक्यूपेंसी की बात करें तो सुबह के शो 10.21%, दोपहर के शो 29.47%, शाम के शो 31.96% और रात के शो 32.25% रहे. फिल्म ने फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखी है. दोनों दिनों की कमाई में सिर्फ 5 करोड़ रुपये का अंतर है. ऑडियंस में फिल्म का क्रेज देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई के आंकड़ों में आगे और बढ़त देखने को मिल सकती है.
इस फिल्म को दी मात
फिल्म ‘थामा’ के साथ ही हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘थामा’ ने हर्षवर्धन राणे की फिल्म को पछाड़ दिया है. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दो दिनों में सिर्फ 16.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दोनों फिल्मों के कलेक्शन में काफी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:-छठ पूजा पर जरूर सुनें पवन सिंह का ये गाना, दो साल में मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज