Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Thalapathy Vijay ने क्यों बदला फिल्म का नाम? Jana Nayagan का नया मतलब?

Jana Nayagan Thalapathy Vijay: थलपति विजय ने अपनी लास्ट फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का नाम पहले 'थलपति 69' था अब बदल कर 'जननायगन' रख दिया गया है। आइए जानते हैं इसका मतलब और क्यों बदला फिल्म का नाम?

Jana Nayagan Thalapathy Vijay
Jana Nayagan Thalapathy Vijay

Jana Nayagan Thalapathy Vijay: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय फिल्मी दुनिया छोड़ रहे हैं उनकी लास्ट फिल्म का पोस्टर रविवार के रिलीज कर दिया गया है। जारी किए गए पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस फिल्म का नाम पहले ‘थलपति 69’ बताया जा रहा था। लेकिन पोस्टर जारी करने के बाद इसका नाम बदलकर ‘जननायगन’ रख दिया गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म के नाम को क्यों बदल दिया गया? इसके साथ ही ‘जननायगन’ मतलब क्या है?

क्या है फिल्म का आधिकारिक नाम?

तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की नई फिल्म, जिसे पहले ‘थलपति 69’ के नाम से जाना जा रहा था, अब आधिकारिक तौर पर ‘जननायगन’ के नाम से जानी जाएगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिल्म के निर्माताओं ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है। इसमें पॉलिटिकल मुद्दों पर बेस्ड है। इसकी झलक पोस्टर में देखने को मिली है।

शूटिंग के दौरान नहीं था कोई आधिकारिक नाम

शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग बिना किसी आधिकारिक नाम के शुरू की गई थी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म का नाम ‘नालैया थीरपु’ होगा, लेकिन अब ‘जननायगन’ नाम को ही ऑफिशियल बताया जा रहा है। इसके बाद अब फिल्म के नाम को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लग गया है।

‘जननायगन’ नाम का क्या है मतलब?

तमिल में ‘जननायगन’ का अर्थ है “जनता का नेता” या “लोकनायक”। यह नाम विजय की फिल्म के पॉलिटिकल अस्पेक्ट को दिखाता है। इस फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह फिल्म उनकी पॉलिटिकल एंट्री होने के पहले का इशारा है।

यह भी पढ़ें:  Saif Ali Khan Attack Case में मुंबई पुलिस की बड़ी चूक, पकड़ा गया शख्स गलत

फर्स्ट लुक पोस्टर में क्या है खास?

फिल्म का पहला पोस्टर काफी खास है ये विजय के उस फेमस सेल्फी मोमेंट की याद दिलाता है, जब उन्होंने ‘लियो’ और ‘गोट’ की शूटिंग के दौरान ब्रेक लेकर अपने फैंस के साथ वेहिकल के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ली थी। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म विजय की पॉलिटिक्स में आने के पहले की आखिरी फिल्म हो सकती है। इस वजह से ‘जननायगन’ को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म विजय के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक साबित होगी।

फिल्म की स्टारकास्ट

थलपति विजय की नई फिल्म ‘जननायगन’ को एच. विनोथ डायरेक्ट कर रहे हैं। इसको केवीएन के प्रोडक्शंस में बनाया जा रहा है। फिल्म में विजय के साथ बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, गौतम मेनन, नरेन और प्रियमणि जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Sky Force BO Day 3: गणतंत्र दिवस का ‘स्काई फोर्स’ को कितना फायदा? देखें कलेक्शन

First published on: Jan 27, 2025 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.