Saturday, 13 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Box Office Collection: Mirai के लिए कैसा रहा ओपनिंग डे? Baaghi 4 और The Bengal Files का बुरा हाल

Box Office Collection: तेजा सज्जा की फिल्म मिराई के लिए पहला दिन काफी धमाकेदार रहा है। वहीं बागी 4 और द बंगाल फाइल्स का हाल एक हफ्ते के अंदर हरी बेहाल हो गया है।

The Conjuring Last Rites box office collection, Baaghi 4 box office collection, The Bengal Files box office collection, box office collection, The Conjuring Last Rites, Baaghi 4, The Bengal Files, Tiger Shroff, Vivek Agnihotri, Lokah Chapter 1 Chandra, Mirai Movie, Mirai box office collection
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. Photo Credit- Social Media

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बंगाल फाइल्स को टक्कर देने के लिए तेजा सज्जा की फिल्म मिराई आज 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों को और ​क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले ही दिन उम्मीद के परे जाकर अपना प्रदर्शन किया है। वहीं बागी 4 और द बंगाल फाइल्स का हाल एक हफ्ते के अंदर ही बदतर नजर आ रहा है।

मिराई का ओपनिंग डे कलेक्शन

हनु मैन जैसी बेहतरीन फिल्म कर चुके साउथ एक्टर तेजा सज्जा फिर से एक सुपर नैचुरल फिल्म मिराई के साथ लौटे हैं। कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक और मंचू मनोज अहम किरदार में है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मिराई ने खबर लिखे जाने तक 12 करोड़ रुपये से शानदार ओपनिंग ली है। ये कलेक्शन बागी 4 के ओपनिंग डे कलेक्शन के बराबर है।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 का छठे दिन बदतर हुआ हाल, ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’ का देखें कलेक्शन

देर रात कमाई में बढ़ोतरी तय

तेजा सज्जा की फिल्म मिराई ने रात 11 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। लेट नाइट शोज में इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। जाहिर है कि हनु मैन की अपार सफलता के बाद तेजा सज्जा की मिराई से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

बागी 4 और द बंगाल फाइल्स का बुरा हाल

वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स का एक हफ्ते के अंदर ही बुरा हाल हो गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी 4 ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 45.75 करोड़ रुपये हुआ है।

वहीं दूसरी ओर द बंगाल फाइल्स ने आज शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक महज 55 लाख रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.8 करोड़ रुपये ही हो पाया है। ये फिल्म एक हफ्ते में अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है। 

First published on: Sep 12, 2025 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.