TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: Tej Pratap Yadav और Atishi Marlena होंगे सलमान खान के शो का हिस्सा? नेताओं से सजेगा बीबी हाउस

'बिग बॉस सीजन 19' में 2 बड़े राजनेता भी दिखाई दे सकते हैं। तेज प्रताप यादव और आतिशी मार्लेना से जुड़ी शॉकिंग खबर सामने आ रही है। इन दोनों को सलमान खान के शो में देखा जा सकता है।

Bigg Boss 19
'बिग बॉस सीजन 19' में होंगे तेज प्रताप यादव और आतिशी? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में इस बार कई बड़े धमाके होने की उम्मीदें हैं। इस बार शो के फॉर्मेट और थीम को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। सबसे पहले तो इस सीजन में मेकर्स और बिग बॉस की दखलंदाजी देखने को नहीं मिलेगी। साथ ही शो की थीम पोलिटिकल रखी गई है। ऐसे में घर में राजनीति का माहौल पहले दिन से ही देखने को मिलेगा। वहीं, अब जो खबर सामने आ रही है, वो दर्शकों के दिल की धड़कनें और बढ़ा सकती है। इस शो में 2 मशहूर राजनेताओं के शामिल होने की खबर सामने आई है।

‘बिग बॉस 19’ में दिखेंगे 2 दिग्गज राजनेता

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस सीजन 19’ में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी मार्लेना शामिल हो सकते हैं। ये दोनों ही बड़े नाम हैं और उनके शो से जुड़ने पर वाकई कुछ बड़ा हो सकता है। हालांकि, अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि तेज प्रताप यादव और आतिशी मार्लेना ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स बनकर आएंगे, या फिर सिर्फ गेस्ट बनकर कंटेस्टेंट्स को गाइड करते हुए दिखाई देंगे। ये दोनों ही राजनीति की दुनिया के बड़े नाम हैं और इनका इस शो पर दिखना ही काफी है।

क्या बीबी हाउस में गेस्ट होंगे तेज प्रताप यादव और आतिशी?

वैसे लग तो यही रहा है कि तेज प्रताप यादव और आतिशी मार्लेना को इस रियलिटी शो में गेस्ट के तौर पर ही लाया जा रहा होगा। इतनी बड़ी हस्तियां आसानी से तो ‘बिग बॉस’ जैसे कंट्रोवर्शियल शो में एंट्री नहीं लेंगी। आपको बता दें, इन दोनों की ही पॉलिटिकल जर्नी काफी कंट्रोवर्शियल रही है। अब दो कंट्रोवर्शियल पर्सनालिटीज इस विवादित शो में दिखेंगी, तो सोचिए कितना बवाल हो सकता है। साथ ही प्रताप यादव और आतिशी के इस शो पर दिखने से TRP भी छप्परफाड़ आएगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12 फेम एक्ट्रेस सबा खान ने किया निकाह, दूल्हे संग तस्वीरें वायरल

24 अगस्त को होगा ग्रैंड प्रीमियर

हालांकि, अभी तक इन दोनों की तरफ से या मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। हो सकता है कि ये दोनों सिर्फ डिबेट करवाने या फिर कंटेस्टेंट्स को राजनीति के खास नियम, कायदे ओर कानून सिखाने के लिए बीबी हाउस में दिखाई दें। अब ये सस्पेंस तो शो के प्रीमियर वाले दिन ही उठेगा। आपको बता दें, 24 अगस्त को रात 10:30 बजे इस शो का कलर्स पर प्रीमियर होने वाला है।

First published on: Aug 22, 2025 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.