सुभाष के झा: करीना कपूर ने अपनी जिंदगी में कई शानदार मूवीज दी हैं। उनके लुक्स और एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। मूवीज में अपने रोल में फिट होने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। आज हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं वो फ्लॉप होने के बाद भी करीना कपूर की वजह से याद की जाती है। जी हां हम टशन मूवी की बात कर रहे हैं। इसी मूवी के दौरान करीना और सैफ अली खान की लवस्टोरी शुरू हुई थी। अक्षय कुमार, करीना और सैफ की इस पागलपन के मिश्रण को 17 साल बाद भी याद किया जाता है। आइए आपको बताते हैं आखिर इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Srinidhi Shetty? जिनकी वजह से ‘रामायण’ में साई पल्लवी को मिला सीता का रोल
करीना के लुक ने खींचा ध्यान
टशन की शूटिंग पूरी होने के बाद करीना कपूर ने सुभाष के झा को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने मूवी में चेंज हुए अपने रोल के बारे में विस्तार से बातें की थी। इस एक्शन मूवी के लिए एक्ट्रेस ने अपने पूरा लुक चेंज कर लिया था। उन्होंने ने मूवी में फिट दिखने के लिए जीरो फिगर मेनटेंन किया था। ये ही वजह थी कि मूवी की कहानी से ज्यादा उनके लुक ने फोकस छीन लिया था। उनके ‘छलिया’ गाने ने धूम मचा दी थी। आज भी इस मूवी को उनके लुक की वजह से ही याद किया जाता है।
एक्ट्रेस ने दूसरों से कंपेयर होने पर की बात
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया था कि हम सभी ने फिल्म पर बहुत मेहनत की है। सैफ और मैं रेन्जिल डी’सिल्वा की फिल्म भी साथ में कर रहे हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना बहुत जरूरी है। सैफ और मुझे अपने-अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है। अभी हमारा शादी करने का कोई प्लान नहीं है। मैं अपने स्पेस में कभी इतनी सहज कभी नहीं रही। वहीं जब मैं अपने बारे में कहानियां पढ़ती हूं तो मैं शॉक्ड हो जाती हूं। लोग मुझे विक्टोरिया बेकहम से कंपेयर करते हैं। ये तब से शुरू हुआ जब से सैफ ने अपने हाथ पर मेरे नाम का टैटू बनवाया। डेविड ने भी विक्टोरिया के लिए ऐसा ही किया था।
सेट पर बेहोश होने की अफवाह थी झूठी
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि टशन में मेरे लुक को भी दूसरों से कंपेयर किया जा रहा है। मुझे दूसरों की तरह दिखने की क्या जरूरत है। मैंने खुद में कोई बदलाव नहीं किया है। बस मैं खुद पर फोकस किया है। मैं रोज योग करती हूं। मैं बाकी लड़कियों की तरह ही खाती हूं। सेट से भी अफवाह उड़ी थी कि कमजोरी की वजह से मैं बेहोश हो गई थी, लेकिन ये बिल्कुल बकवास था। लोग कुछ भी लिख देते हैं। मैंने अपना वजन कम नहीं किया बस अपनी बॉडी को टोंड किया है। वहीं ये सब मैंने अपने किरदार के लिए किया है और मैं बहुत खुश हूं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर कविता सुनाने के लिए Karanveer Mehra पर भड़के Elvish Yadav, यूजर्स ने भी किया ट्रोल