Tuesday, 14 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Tanya Mittal की गिरफ्तारी को लेकर मशहूर इन्फ्लुएंसर ने दी शिकायत, FIR हुई तो Bigg Boss 19 से कट सकता है पत्ता

Bigg Boss 19: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने 'बिग बॉस 19' की तान्या मित्तल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. फैजान अंसारी ने SSP ऑफिस में तान्या मित्तल के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. उन्होंने तान्या पर FIR दर्ज कर, उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है.

Bigg Boss 19, Tanya Mittal
तान्या मित्तल पर लगे धोखाधड़ी के आरोप. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल जबसे ‘बिग बॉस 19’ में आई हैं, उनका नाम सुर्खियों में बना हुआ है. वो कितनी अमीर हैं और उनकी शान ओ शौकत के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हो रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि तान्या मित्तल इस सीजन की सबसे विवादित कंटेस्टेंट हैं. वो शो में तो रोस्ट हो ही रही हैं, लेकिन अब वो शो के बाहर भी एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. तान्या मित्तल की गिरफ्तारी को लेकर अब मांग की जा रही है. एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने तो ‘बिग बॉस 19’ की इस कंटेस्टेंट के खिलाफ शिकायत भी कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Neelam Giri का असली चेहरा कब-कब आया बाहर? शराफत का ओढ़ रखा है चोला

तान्या मित्तल पर धोखाधड़ी का आरोप

दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. तान्या पर ग्वालियर में पैसों के लेनदेन में धोखाधड़ी की शिकायत की गई है. शिकायत करने वाले शख्स जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी हैं. फैजान अंसारी ने अब ग्वालियर की रहने वाली तान्या के खिलाफ SSP ऑफिस में शिकायत की है. फैजान ने तान्या पर पैसों के लिए धोखा देने का आरोप लगा दिया है. साथ ही तान्या मित्तल पर व्यक्तिगत जिंदगी और परिवार से जुड़े कई झूठ बोलने के भी आरोप लगाए गए हैं. इस लिखित शिकायत में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बलराज को तान्या मित्तल का बॉयफ्रेंड बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Ranu Mondal का क्या हो गया हाल? ना खाने को दाना और रहने को ढंग का घर, कूड़े के ढेर के बीच रह रहीं सिंगर

फैजान अंसारी ने की तान्या मित्ताल की गिरफ्तारी की मांग

इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी का दावा है कि तान्या मित्तल ने बलराज को भी झूठे मामलों में फंसाकर जेल पहुंचाया है. अब फैजान अंसारी ने अपनी इस शिकायत में तान्या मित्तल के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अगर वाकई तान्या मित्तल के खिलाफ FIR हो गई, तो उनका सलमान खान के शो से पत्ता भी कट सकता है. अभी तक इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, तान्या मित्तल अब मुसीबत में फंस चुकी हैं. शो में तो लोग उन्हें एक्सपोज कर ही रहे हैं, लेकिन बाहर भी अब उन पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है.

‘बिग बॉस’ से बाहर हो सकती हैं तान्या!

अगर तान्या इस मामले के चक्कर में ‘बिग बॉस 19’ से आउट हो गईं, तो फैंस भी मायूस हो जायेंगे. भले ही लोग तान्या को सोशल मीडिया पर कितना भी ट्रोल कर रहे हों, लेकिन उनकी ये बातें ही लोगों को शो देखने पर मजबूर कर रही हैं. उनकी बड़ी-बड़ी बातों से ही देश की जनता एंटरटेन हो रही है. आपको बता दें, तान्या मित्तल से पहले फैजान अंसारी ने पूनम पांडे, राखी सावंत, उर्फी जावेद और एल्विश यादव समेत कई सेलिब्रिटीज की शिकायत की हैं.

First published on: Oct 14, 2025 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.