Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडू के करूर में तलिम सुपरस्टार विजय थलापति की रैली में भगदड़ मची, जिसमें 39 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे ने पूरे देश में खलबली मचा दी. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसी बीच विजय थलापति का एक इमोशनल X पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने भगदड़ में जान गंवाने वाले 39 लोगों की मौत पर दुख जताया है. चलिए जानते हैं कि विजय थलापति ने अपने इस पोस्ट में क्या कुछ कहा है?
मेरे जेहन में बार-बार…
करूर में मची भगदड़ को लेकर किए इस पोस्ट में विजय थलापति ने लिखा कि ‘करूर में कल जो हुआ, उसके बारे में सोचकर ही मेरा दिल दुख से भर जाता है. मुझे बार-बार उन लोगों का चेहरा याद आ रहा है, जिनसे मैं कल मिला था. अपनों को खोने के दुख को शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है. मेरे जेहन में बार-बार उन लोगों के चेहरे घूम रहे हैं, जिनसे मैं कल मिला था. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो भी हमारे लोग घायल हैं, वो जल्दी से ठीक होकर वापस घर लौट आएं.’ उन्होंने आगे आश्वासन देते हुए कहा कि तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) की तरफ से घायल लोगों का पूरा इलाज करवाया जा रहा है.
यह भी पढे़ं: सिनेमाघरों में लोगों डराने आ रही है मोनालिसा के पति की नई फिल्म, ट्रेलर देख फैंस की कांपी रूह
TVK Chief Actor Vijay tweets, "In a way that defies imagination, thinking about what happened in Karur yesterday, my heart and mind are overwhelmed with profound heaviness. In the midst of the immense grief of losing our loved ones, I am at a loss for words to express the pain my… pic.twitter.com/YnUNjFn49t
— ANI (@ANI) September 28, 2025
सरकार ने दी मुआवजे की घोषणा
करूर भगदड़ के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मारे गए लोगों के परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा, राज्य सरकार ने भगदड़ में घायल होने वाले लोगों को 1-1 लाख रुपये देने का वादा किया है। करूर भगदड़ को लेकर पुलिस ने TVK के करूर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी वीपी मथियाझागन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
TVK को मुआवजा देना चाहिए…
वहीं, इस भगदड़ को लेकर विजय के अलावा कमल हासन और एक्टर विशाल ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया है. एक्टर विशाल ने अपनी पोस्ट में कहा कि भगदड़ में मरने वाले लोगों के परिवार को TVK को मुआवजा देना चाहिए.