Madan Bob Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है, जिससे शोक के बादल छा गए हैं। फेमस तमिल एक्टर और कॉमेडियन मदन बॉब का निधन हो गया है। एक्टर ने बीते दिन 2 अगस्त को 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के निधन की पुष्टि उनके परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने की है। बताया गया है कि मदन बॉब पिछले काफी वक्त से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। चेन्नई के अड्यार स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से निधन
मदन बॉब के परिवार से जुड़े सूत्र ने बताया है कि एक्टर का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते निधन हो गया है। बीते दिन 2 अगस्त को अपने आवास पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है। इस दुखद खबर के आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर को उनके चाहने वाले और फैंस सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Madan bob sadly passed away due to Cancer 🕊️ your smile will be remembered forever ♾️ #RestInPeace #madanbob #RipMadanBob pic.twitter.com/2hDyEI09Ps
— 𝕯𝖊𝖊𝖕𝖆𝖐🦅 (@Deepak32763716) August 2, 2025
मदन बॉब का फिल्मी करियर
बता दें कि मदन बॉब तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और कॉमेडियन रहे हैं। वैसे तो उनका असली नाम एस. कृष्णमूर्ति था लेकिन फिल्म इंडस्ट्री और अपने फैंस के बीच वह मधन बॉब के नाम से फेमस थे। एक्टर होने के अलावा वह म्यूजिक का हुनर भी रखते थे। उन्हाेंने म्यूजिक में प्रशिक्षण लिया था। 1980 में मदन ने फिल्मी लाइन में एंट्री की और 1990 से 2000 के बीच फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी।
यह भी पढ़ें: ये नफरत के बीज बोने का तरीका…’, The Kerala Story को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खफा हुए CM विजयन
200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
अपने चार दशक के फिल्मी करियर में मदन बॉब ने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। यही नहीं उन्होंने साउथ के कई सुपरस्टार्स जैसे कमल हासन, रजनीकांत, अजित, विजय थलापति और सूर्या समेत कई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके अलावा कावलन, रन, वसूल राजा एमबीबीएस, लीलावती और चंद्रमुखी जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपनी कॉमेडी का हुनर दिखाया था। इसके अलावा मदन बॉब कॉमेडी रियलिटी शो आसथा पोवथु यारु को जज भी कर चुके थे।