Best Thriller Film On Netflix: ओटीटी पर इन दिनों सस्पेंस और थ्रिलर कहानियों का क्रेज बढ़ गया है. दर्शक ऐसी फिल्में पसंद करते हैं, जो हर मोड़ पर उन्हें हैरान कर दे. अगर क्लाइमैक्स इतना रोमांचक हो कि दिमाग हिल जाए, तो मजा और भी दोगुना हो जाता है. आज हम आपको ऐसी ही एक थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस फिल्म में आपको रोमांस, धोखा, नफरत सब कुछ देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस फिल्म का नाम.
क्या है इस सस्पेंस- थ्रिलर भरी फिल्म का नाम?
मेकर्स ने इस फिल्म में इतना सस्पेंस रखा है कि एक बार ये फिल्म बैठ गए तो आप बीच में उठकर नहीं जा पाएंगे. फिल्म के हर सीन में रोमांचक ट्विस्ट हैं, जो आपको इसे अंत तक देखने पर मजबूर कर देंगे. हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम ‘हसीन दिलरूबा’ है, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने लीड किरदार निभाया है. फिल्म को आईएमडीबी पर 6.9 की रेटिंग दी गई है. इस फिल्म को आप ‘नेटफ्लिक्स’ पर देख सकते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म में एक अरेंज मैरिज कपल की कहानी को दिखाया गया है, जिनकी सोच आपस में मेल नहीं खाती. दोनों अपने रिश्ते को निभाने की कोशिश करते हैं, लेकिन, कुछ फायदा नहीं होता है. धीरे- धीरे उनकी जिंदगी में एक तीसरे इंसान की एंट्री होती है. कहानी रोमांचक मोड़ तब लेती है जब एक मर्डर हो जाता है. इस मर्डर के बाद सब कुछ उलझ जाता है. इसकी कहानी आपको सोचने पर पर मजबूर कर देगी कि आखिर में असली कातिल कौन है? इसकी एंडिंग देखकर आपका भी दिमाग हिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:-खेसारी लाल यादव के इस छठ गीत को यूट्यूब पर मिले इतने मिलियन व्यूज, जानें गाने का नाम