Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Taapsee Pannu ने कर ली शादी? विदेशी पति संग फोटो हुई वायरल

Taapsee Pannu Mathias Boe Wedding: सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें तापसी पन्नू और मैथियास बो दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन दोनों ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है।

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu Mathias Boe Wedding: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बीते कई दिनों से अपने लॉन्ग टाइम ब्यॉयफ्रेंड मैथियास बो (Mathias Boe) संग शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा था कि वो जल्द ही एक दूजे के होने वाले हैं। अब इसी बीच खबर आई है कि एक्ट्रेस ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है। जी हां, सोशल मीडिया पर इस न्यूज ने जोर पकड़ लिया है कि मैथियास और तापसी ने शादी कर ली है। अब आप भी सोच में तो पड़ ही गए होंगे कि आखिर अभिनेत्री ने गुपचुप शादी क्यों कर ली। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

E 24 Bollywood इन अफवाहों की पुष्टि नहीं करता

इस खबर ने जितना आपको हैरान जितना आपको हैरान कर दिया है उतना ही हमें भी करा है। जी हां जैसे ही ये खबर हमने सुनी तो हम भी सकते में थे। अब होना भी लाजमी था क्योंकि इस बात की कोई पक्की जानकारी नहीं है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया जा रहा है कि तापसी पन्नू ने मैथियाब बो संग राजस्थान के उदयपुर में सीक्रेट वेडिंग कर ली। ऐसे में E 24 Bollywood इस बात की जिम्मेदारी नहीं लेता, हमने जो भी खबर दी है वो सिर्फ रिपोर्ट्स के आधार पर दी है।

तापसी और मैथियास ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

हालांकि इस खबर के जगंल में आग की तरह फैल जाने के बाद भी तापसी और मैथियास की ओर से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। कपल की शादी की फोटो सामने आई है। आप देख सकते हैं कि फोटो में दोनों साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये उनकी शादी की ही फोटो है।

इस बात को ज्यादा तूल इसलिए मिला क्योंकि वो अपने दोस्तों और फैमिली के संग दिखाई दे रहे हैं। अब ये तो तभी सही से पता चलेगा जब दोनों में से कोई भी इस बात पर रिएक्शन करेगा।

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

जैसे ही सोशल मीडिया पर ये खबर आई तो लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए। कोई इस कपल को शादी की बधाई दे रहा है तो कोई कह रहा है कि तापसी को विदेशी ही मिला था, कोई देशी नहीं मिला। ऐसे ही कई सारे और रिएक्शन सामने आए हैं जो ये बता रहे हैं कि यूजर्स को भी यही लग रहा है कि तापसी शादी कर ली है।

यह भी पढ़ें: दूसरे मर्द संग होली खेलने पर पति को आया गुस्सा

First published on: Mar 25, 2024 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.