बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके एक्स पार्टनर रोहमन शॉल को हाल ही में कई मौकों पर साथ में स्पॉट किया गया है। इसके बाद से दोनों के फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक बार फिर से अपने रिश्ते में वापसी कर सकते हैं। इन अटकलों पर अब खुद रोहमन शॉल ने अपनी टिप्पड़ी दी है। एक्ट्रेस के साथ रिश्ते पर उन्होंने बताया है कि वे दोनों अब सिर्फ दोस्त हैं।
रोहमन ने रिश्ते पर दिया बयान
रोहमन शॉल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने और सुष्मिता सेन के रिश्ते की सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा, “मैं सुष्मिता सेन के साथ सिर्फ एक दोस्त के तौर पर इवेंट्स में जाता हूं और उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है।” रोहमन से जब उनके प्रेजेंट रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, “मैं अभी सिंगल हूं, लेकिन चूंकि सुष्मिता का नाम मेरे साथ जुड़ा है, इसलिए लोगों को लगता है कि हम अब भी साथ हैं।” उन्होंने इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत बताया।
सुष्मिता से नाम जुड़ने से करियर पर पड़ा असर
रोहमन ने अपने करियर पर असर पड़ने के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि सुष्मिता सेन के साथ नाम जुड़ने के बाद इंडस्ट्री में लोगों को लगा कि वे अब मॉडलिंग छोड़कर एक्टिंग में जाने वाले हैं। इसी वजह से उन्हें मॉडलिंग के कई मौके नहीं मिले।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में फिर निक्की-गौरव के बीच महाभारत, जानें अब किस बात पर हुई तू-तू-मैं-मैं?
“सुष्मिता से बहुत कुछ सीखने को मिला”
रोहमन ने सुष्मिता के साथ रिलेशन में रहने के बारे में अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली था कि मुझे ‘आर्या’ और ‘ताली’ के सेट पर जाकर सुष्मिता को परफॉर्म करते हुए देखने का मौका मिला।” उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री और परफॉर्मेंस से जुड़ी कई अहम बातें सीखीं। रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को लेकर जारी अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और फिलहाल किसी भी रोमांटिक रिश्ते में साथ नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से डरते हैं अभिषेक बच्चन! पत्नी की फोन कॉल से किस बात का हो जाता है स्ट्रेस?