बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं, अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया है। आमिर खान की जिंदगी में तीसरी बार प्यार ने दस्तक दी है, उनकी गर्लफ्रेंड का नाम गौरी है। आमिर खान के बाद अब और एक्टर की लाइफ में प्यार की एंट्री हो गई है। आमिर के बाद 62 साल की उम्र के मेगा स्टार खुद से 26 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन दोनों की फोटोज वायरल होने के बाद उनकी डेटिंग रूमर्स ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि फिल्मी दुनिया में उम्र का फासला अब आम हो गया है, अक्सर ही स्टार्स के खुद से बड़े या छोटे स्टार्स को डेट करने की खबरें सामने आती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: छोटे भाई संग रमजान में उमराह करने पहुंचीं Hina Khan, शेयर की तस्वीर
26 साल छोटी एक्ट्रेस पर आया दिल?
हम हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की बात कर रहे हैं,जिनकी उम्र 62 साल है। टॉम क्रूज इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं और शानदार एक्शन सीन भी करते नजर आते हैं। टॉम क्रूज को लेकर खबर सामने आई है कि वो खुद से 26 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। टॉम क्रूज के साथ हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एना डी आर्मस की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एना डी आर्मस अभी महज 36 साल की हैं और उसने टॉम 26 साल बड़े हैं।
वायरल तस्वीरों ने अफवाहों को दी हवा
पीपल पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार टॉम क्रूज के साथ एना डी आर्मस को लंदन में एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया है। 14 मार्च को शाम को इन दोनों स्टार्स को हेलीकॉप्टर से लंदन हेलिपोर्ट पर आते देखा गया है, जहां से इन दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इस दौरान इन दोनों स्टार्स ने ही कैजुअल आउटफिट पहन रखे हैं और दोनों स्माइल कर रहे हैं। बता दें कि टॉम और एना की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से ही इनकी डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई है।
NEW
TC at the Heliport with Ana de Armas. #TomCruise pic.twitter.com/1qoKf6abJ5— Tom Cruise News (@TCNews62) March 15, 2025
डेटिंग रूमर्स को कब मिली हवा
यह दोनों स्टार्स की पहले भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं और अब दूसरी बार यह रूमर्ड कपल साथ में नजर आया है। बता दें कि टॉम क्रूज और एना डी को पहली बार फरवरी महीने में वैलेंटाइन डे वीकेंड में लंदन के सोहो इलाके में वॉक करते देखा गया था। उस समय भी इन दोनों की डेटिंग रूमर्स ने खूब तूल पकड़ा था, हालांकि अभी तक इन दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: 14 साल बाद टूटी शादी, एक्टर पति से क्यों अलग हुईं टीवी एक्ट्रेस? अब किया खुलासा