अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। वहीं एक पुराना किस्सा भी सामने आ रहा है। पहले भी फ्लाइट क्रैश हो चुकी है। साल 1976 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट जब क्रैश हुई तो इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार जितेंद्र भी सवार होने वाले थे। हालांकि आखिरी मौके पर पत्नी के फोन ने उन्हें फ्लाइट में सवार होने से रोक लिया, जिससे उनकी जान बच गई।
कपिल शर्मा शो में किया था रिवील
दरअसल कपिल शर्मा के शो में जितेंद्र ने खुलासा किया था कि 1976 के प्लेन हादसे का शिकार वो भी हो सकते है। लेकिन उस दिन करवा चौथ था और जब वो एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि फ्लाइट 2 घंटे लेट है। तभी चांद भी निकलने वाला था तो बीवी शोभा की कॉल के बाद जितेंद्र घर चले गए और इसके बाद शोभा ने जिद्द करके उन्हें वापस नहीं जाने दिया। इसके बाद कुछ समय बाद पता चला कि वो फ्लाइट क्रैश हो गई। अगर जितेंद्र की वाइफ उन्हें नहीं रोकती तो वो भी उस हादसे का शिकार हो सकते थे।
यह भी पढ़ें: Karisma Kapoor के पूर्व पति की अधूरी रह गई ये ख्वाहिश, दोस्त ने किया खुलासा