South Suspense Thriller Film: इन दिनों साउथ की फिल्मों का दर्शकों के बीच जबरदस्त दबदबा बना हुआ है. साउथ इंडस्ट्री की फिल्में हर बार अपनी दिलचस्प कहानियों से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. इन दिनों लोग सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानियां देखना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए साउथ की एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. फिल्म के हर सीन में आपको एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अगर आप भी मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है.
क्या है इस फिल्म का नाम?
हम जिस साउथ फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘सुपर डीलक्स’ है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. तमिल भाषा की इस फिल्म ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. त्यागराजन कुमारराजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आपको एक्टर विजय सेतुपति, सामंथा रुथ प्रभु, फहाद फासिल और राम्या कृष्णन जैसे एक्टर्स देखने को मिलेंगे. फिल्म में इन सभी का काम कमाल का है. चलिए अब आपको फिल्म की कहानी से रूबरू करवाते हैं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 31 मिनट की इस फिल्म में होती है डॉग के मर्डर केस की जांच, क्लाइमैक्स देख पकड़ लेंगे माथा
इनके इर्द-गिर्द घूमती है कहानी
‘सुपर डीलक्स’ फिल्म की पूरी कहानी 4 लोगों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां एक कहानी लड़के से ट्रांसजेंडर बनी शिल्पा (विजय सेतुपति) की है, एक कहानी अपने पति को धोखा दे रही वेएम्बू (सामंथा रुथ प्रभु) की है, एक कहानी पत्नी से धोखा खाने वाले मुगिल (फहाद फासिल) की है और एक कहानी अल्डट स्टार लीला (राम्या कृष्णन) की है. इन चारों की कहानी पूरी फिल्म में आपको बांधे रखेगी.
इस ओटीटी पर देखें फिल्म
इस बेहतरीन सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म ‘सुपर डीलक्स’ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 2 घंटे 56 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है.