Sunny Deol On Clash With Akshay Kumar: इन दिनों कॉफी विद करण के आठवें सीजन की खूब चर्चा हो रही है। वजह है इसका हालिया एपिसोड जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकेण ने एक दूसरे को लेकर इतने खुलासे किए कि ये एपिसोड ट्रेंड कर गया था। अब इस सीजन के दूसरे एपिसोड में गदर 2 स्टार सनी देओल और भाई बॉबी देओल आने वालें हैं जिससे जुड़ी लेटेस्ट खबर सामने आई है।
सनी और बॉबी का धमाल (Sunny Deol On Clash With Akshay Kumar)
दरअसल करण जौहर के शो में सनी और बॉबी ने अपने करियर से लेकर फैमिली तक के कई सवालों पर बेहद ही खुलकर जवाब दिए। इस दौरान ही उन्होंने अपनी फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। सनी ने बताया कि उन्होंने फिल्मों को लेकर होने वाले क्लैश पर अक्षय कुमार को चेताया था।
ये भी पढ़ेंः अपने असली रूप में आ जाएगी गुरू मां, नरक करेगी अनुपमा की जिंदगी
दरअसल करण ने सनी देओल को उनकी फिल्म की सुपर सक्सेस पर बधाई देने के साथ ही अक्षय कुमार की ओएमजी 2 पर भी सवाल किया जिसके जवाब में सनी ने कहा- मुझे लंबे समय से फिल्मों में सक्सेस नहीं मिली थी लेकिन मैं नहीं चाहता था कि गदर 2 के साथ कोई भी दूसरी फिल्म रिलीज हो। इसके बाद उन्होंने कहा- ठीक है, लेकिन आप किसी को रोक नहीं सकते और जाहिर है कि इससे आपको दुख होता है लेकिन फिर मैंने सोचा कि क्या इससे कोई फर्क पड़ता है। चलो आगे बढ़ा जाए और फिर आखिरकार दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन करने लगीं।’
ये भी पढ़ेंः अब Netflix पर धूम मचाएगी SRK स्टारर ‘जवान’, बर्थडे पर किंग खान के फैंस को मिला बड़ा तोहफा
अक्षय ने कर दिया था इंकार
इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने क्लैश को लेकर एक्टर से बात की थी तो उन्होंने कहा- ‘मैंने उनसे पूछा, मैंने कहा था कि अगर ये आपके हाथ में है तो कृपया ऐसा न करें लेकिन अक्षय कुमार का जवाब आया- नहीं, स्टूडियो के हाथ में है सब और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि- दो फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती हैं। मैंने कहा- ठीक है, आगे बढ़िए फिर क्योंकि मैं सिर्फ अनुरोध कर सकता हूं, मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता।’