Dhurandhar: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सनी देओल की नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ छाई हुई है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अपने रिलीज के तीन दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इस बीच साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर धुरंधर को लेकर शानदार खबर आ रही हैं. रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद अब एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. चलिए जानते हैं.
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई धुरंधर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म अबतक की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म की लिस्ट में सबसे टॉप पर पहुंच गई. इसी के फिल्म ने कई और रिकॉर्ड बना इतिहास रच दिया. अब इसने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी ये स्पाई थ्रिलर फिल्म अब IMDb Top 250 Greatest Films of All Time की लिस्ट में शामिल हो गई है. ये लिस्ट दुनिया की सबसे भरोसेमंद और चर्चित फिल्म रैंकिंग मानी जाती है, जिसमें अब तक चुनिंदा भारतीय फिल्मों को ही जगह मिली है. धुरंधर का इस लिस्ट में शामिल होना बहुत बड़ी बात है.
‘धुरंधर’ का नया रिकॉर्ड
IMDb पर ‘धुरंधर’ को 8.5 की शानदार रेटिंग मिली है, जो 1 लाख से ज्यादा यूजर वोट्स पर आधारित है. फिल्म को पूरे देशभर में खूब प्यार मिला. ऐसे में इस लिस्ट में शामिल होना धुरंधर के लिए एक नया कीर्तिमान है. फिल्म को टॉप 250 की सूची में 250वां स्थान मिला है. IMDb Top 250 केवल यूजर रेटिंग पर निर्भर नहीं करती. इसमें कोई फर्जी रेटिंग और रिव्यू बॉम्बिंग नहीं होती है. ऐसे में इस लिस्ट में शामिल होना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता है.
लिस्ट में कई और इंडियन फिल्में भी शामिल
IMDb की इस लिस्ट में कई शानदार इंडियन फिल्में शामिल हैं. इनमें ‘महाराजा’ (222), ‘जय भीम’ (221), ‘दंगल’ (125), ‘तारे जमीन पर’ (107), ‘3 इडियट्स’ (85) और ’12वीं फेल’ (69) जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं नंबर वन ‘द शॉशैंक रिडेम्प्शन’ कई सालों से बनी हुई है.
धुरंधर
बात करें तो ‘धुरंधर’ की तो आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने कमाया और अब अपने सीक्वल को लेकर भी चर्चा में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार लीड रोल में दिखें. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर 888 करोड़ रुपये से ज्यादा और दुनियाभर में 1335 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ का भी ऐलान कर दिया है, जो 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.