सनी देओल अपनी लेटेस्ट मूवी ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। गदर 2 के बॉक्स ऑफिस पर छाने के बाद एक्टर की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। वहीं फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। वहीं अब सनी देओल ने फैंस को एक और गुड न्यूज सुनाई है। एक्टर ने इंस्टाग्राम ‘जाट 2’ का ऐलान कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं फैंस ने अब कैसे रिएक्ट किया है?
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 में शेफ हरपाल को मिला स्पेशल सरप्राइज, कंटेस्टेंट्स भी हो गए इमोशनल
‘जाट 2’ का पोस्टर रिलीज
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘जाट 2’ का पोस्टर शेयर किया है। साथ में एक्टर ने लिखा है कि ‘जाट’ एक नए मिशन पर है। हालांकि अभी तक इस मूवी की रिलीज डेट शेयर नहीं की गई है। वहीं एक्टर ने इसके सीक्वल का ऐलान पहले पार्ट की रिलीज के एक हफ्ते बाद ही किया है।
क्या बोले फैंस?
वहीं सनी देओल ने जैसे ही सीक्वल का ऐलान किया उसके तुरंत बाद फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जाट से जलने वालो जाट-2 के लिए तैयार हो जाओ।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह मैं बहुत एक्साइटेड हूं।’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये हुई ना बात।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लव यू पाजी, हम जाट 2 का इंतजार करेंगे।’
मूवी ने कितनी की कमाई?
बता दें जाट फैंस को काफी पसंद आ रही है। मूवी ने अभी तक 58.37 करोड़ की कमाई की है। वहीं मूवी का बजट 100 करोड़ है। वहीं ये मूवी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होने जा रही है। मूवी की कास्ट की बात करें तो सनी देओल के साथ-साथ मूवी में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सितारे जमीन पर’ से आमिर खान का लुक रिवील! सेट से लीक हुई फोटो पर क्या बोले फैंस?