Sunjay Kapur Property Case: संजय कपूर के निधन के बाद उनकी प्रॉपर्टी को लेकर उपजा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस और संजय कपूर की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों ने पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी की मांग की है। वहीं दूसरी ओर प्रिया सचदेव ने आज गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है। इसके जरिए उन्होंने दिवंगत पति की प्रॉपर्टी का खुलासा करने के कोर्ट के निर्देश को संशोधित करने और जानकारी को एक सील बंद लिफाफे में रखने का निर्देश देने का अदालत से अनुरोध किया है।
हाई कोर्ट में कल होगी सुनवाई
प्रिया सचदेवा ने पति संजय कपूर की प्रॉपर्टी के संबंध में करिश्मा कपूर के बच्चों से गोपनीयता संबंधी बयान का अनुरोध भी किया है। इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में कल सुनवाई होगी। हालांकि प्रिया के आवेदन को लेकर कोर्ट का मानना है कि इन तरह के केस में कुछ भी गोपनीय नहीं होता है क्योंकि जिन्हें प्रॉफिट मिलेगा उनके पास प्रॉपर्टी पर सवाल उठाने का अधिकार है। इसे गोपनीय रखना बचाव पक्ष के अधिकार के प्रतिकूल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur प्रॉपर्टी केस को लेकर क्यों भिड़े दोनों पक्षों के वकील? कोर्ट रूम का वीडियो वायरल
करिश्मा कपूर के वकील ने कही ये बात
उधर, करिश्मा कपूर के बच्चों कियान और समायरा के वकील सौरभ अग्रवाल का कहना है कि प्रिया सचदेवा सब चीजें गोपनीय रखने की कोशिश इसलिए कर रही हैं, ताकि वह प्रॉपर्टी से जुड़ी जांच से बच सकें। बैंक अकाउंट पहले ही खाली हो चुके हैं। अग्रवाल का कहना है कि इस तरह के केस में पब्लिक को प्रॉपर्टी के बारे में पता होना चाहिए जिससे वह लेन-देन न करें। फिलहाल इस मामले में कल दिल्ली हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर दावा किया जा रहा है। करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे कियान और समायरा इसे लेकर प्रिया सचदेवा के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी को लेकर काफी विवाद गरमाया हुआ है।