Sumona Chakravarti: फेमस टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के साथ हाल ही में एक बड़ी अनहोनी हो गई है। जिसके बारे में कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक लंबे पोस्ट के साथ सारी जानकारी शेयर की है। सुमोना ने बताया कि बीते दिन दक्षिण मुंबई में उनकी कार पर दिनदहाड़े हमला किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें ये लोग मराठा आरक्षण आंदोलनकारी समूह के लोग थे। चलिए जानते हैं कि सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस घटना के बारे में क्या कुछ बताया है।
सुमोना ने सुनाई आपबीती
सुमोना ने इंस्टाग्राम पर आपबीती बताते हुए पोस्ट में लिखा कि वह कोलाबा से फोर्ट जा रही थी, तभी अचानक उनकी गाड़ी को एक भीड़ ने घेर लिया और कार को रोक दिया। इसके बाद भीड़ में से एक व्यक्ति निकला, जिसने संतरे के रंग का स्टोल पहना हुआ था। उस आदमी ने उनकी गाड़ी के बोनट पर जोर से मारा, फिर एक्ट्रेस की तरफ देखकर मुस्कुराने लगा। इसके बाद उसके बाकी के साथी भी शीशे के पास आकर सुमोना को घूर-घूर कर देखने लगे… और जय महाराष्ट्र के नारे लगाने लगे। यही घटना उनके साथ 5 मिनट में दो बार हुई।

मौके पर थे पुलिस वाले
सुमोना ने पोस्ट में आगे लिखा कि जिस वक्त ये घटना हुई, वहां मौके पर पुलिस वाले भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कुछ किया नहीं, वो लोग बस चुपचाप साइड में बैठे हुए थे। दिनदहाड़े हमारे साथ ये सब हुआ, इसकी वजह से अब हमें काफी अनसेफ फील हो रहा था। इन लोगों ने फुटपाथ पर भी कब्जा किया हुआ था। ये सब देखने में काफी डरवाना था। प्रदर्शन के नाम पर ये लोग सड़क पर खा रहे हैं, नहा रहे हैं और वहीं सो भी रहे हैं। उन लोगों ने सड़क पर चारों तरफ गंदगी फैलाई हुई थी।
यह भी पढ़ें: 25000 फैंस के सामने Emotional हुए Samay Raina, बोले- बहुत प्यार करता हूं…
वायरल हुआ पोस्ट
सुमोना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कई लोग सुमोना का इस बात पर साथ दे रहे हैं।