Karan Oberoi Case: छोटे पर्दे के एक्टर, सिंगर और एंकर करण ओबरॉय लंबे समय बाद अचानक सुर्खियों में आ गए हैं, एक्टर अपने 2019 के दुष्कर्म मामले के चलते खबरों में बने हुए हैं। टीवी एक्टर करण ओबरॉय केस में टीवी की दुनिया के जाने-माने स्टार पूजा बेदी और सुधांशु पांडे समेत 7 लोगों की मुश्किल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। कोर्ट ने इन 7 लोगों को इस मामले में राहत देने से इंकार कर दिया है। ऐसे में अब इन सभी को इस मामले में एक लंबी लीगल फाइट लड़नी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस में आने वाले कॉमनर्स को गाली, भड़के लोगों ने करण पटेल को लगाई लताड़
इन 7 स्टार्स को नहीं मिली राहत
साल 2019 के करण ओबरॉय दुष्कर्म मामले में टीवी जगत से जुड़े 7 लोगों को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। इस मामले में 7 लोगों के नाम है जिनके नाम अनुपमा के वनराज फेम एक्टर सुधांशु पांडे, एक्ट्रेस पूजा बेदी, अनवेशी जैन, चैतन्य भोसले, व्रकाय पाटनी, गुर्बानी ओबरॉय, शेरिन वर्गीज और एडवोकेट दिनेश तिवारी शामिल है।
Karan Oberoi Rape Case: Pooja Bedi, 7 Others Accused Of Disclosing Survivor’s Identity, Court Declines To Quash Charges
https://t.co/IlUIzNnOSY— unease (@StateOfUnease) April 8, 2025
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि टीवी एक्टर करण ओबरॉय पर साल 2019 में एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। इस केस का असर करण की प्रोफेशनल लाइफ पर भी देखने को मिला। दरअसल, 5 मई,2019 को पूजा बेदी के घर इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें ग्रुप के सभी लोगों ने पीड़िता के बारे में जानकारी पब्लिक कर दी थी, जिसमें उसके नाम के साथ-साथ उनके बारे में बाकी जानकारियां भी शामिल थीं।
कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला
इन सभी लोगों के खिलाफ कोर्ट ने कानूनी कार्यवाही रद्द करने से साफ मना कर दिया है। इस मामले में कोर्ट का कहना है कि इन सभी लोगों ने भारतीय दंड संहिता की धारा 228 ए का उल्लंघन किया गया है, इसलिए इन सभी पर कानूनी कार्यवाही होगी। इन सभी सातों लोगों पर पीड़िता की पहचान को पब्लिक करने का आरोप है और इसी वजह से कोर्ट ने इस सबके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग रद्द करने की अपील को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: RAID 2 TRAILER: अजय देवगन के चक्रव्यू में फंसे रितेश देशमुख, ये 5 धांसू डायलॉग हिलाएंगे थियेटर