Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हर कोई मूवीज करने के लिए राजी रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की एक स्टार एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद एक्टर ने बेहद खास अंदाज में एक्ट्रेस को मूवी में काम करने के लिए राजी किया था। ये किस्सा आज भी बॉलीवुड के गलियारों में फेमस है। अब आप लोग भी ये जानने के लिए एक्साइटेड होंगे कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सी स्टार एक्ट्रेस थी जिसने बॉलीवुड के ‘एंग्री मैन’ के साथ काम करने से इनकार कर दिया था और बिग बी को उन्हें बेहद खास अंदाज में मनाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म… जिसे बनने में लगे 6 साल, सुपरस्टार हो गया कंगाल; फिर हुआ कमाल मूवी ने जीते 11 अवॉर्ड्स
श्रीदेवी ने कर दिया था इनकार
बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार दिवंगत श्रीदेवी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से मना कर दिया था। ये किस्सा सत्यार्थ नायक ने ‘श्रीदेवी: द इटरनल स्क्रीन गॉडेस’ बुक में लिखा है। दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी इसे एक इंटरव्यू में याद किया था।
सेट पर की थी फूलों की बारिश
श्रीदेवी ने जब अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इनकार किया तो एक्टर ने एक्ट्रेस की मूवी के सेट पर एक गुलाबों के फूलों से भरा ट्रक भेजा और एक्ट्रेस को ट्रक के सामने खड़ा कर दिया गया और बाद में गुलाबों से भरा पूरा ट्रक एक्ट्रेस पर बारिश करते हुए झुक गया। इस खास अंदाज से एक्ट्रेस इतनी खुश हो गईं कि वो बिग बी को मना नहीं कर पाईं।
एक्ट्रेस ने रखी थी शर्त
एक्ट्रेस ने एक शर्त भी रखी। उन्होंने कहा कि बिग बी के साथ वो एक ऐसी मूवी में ही काम करेंगी जिसमें वो उनकी पत्नी और बेटी की भूमिका साथ निभा सकें। फिल्म निर्माता मनोज देसाई और मुकुल आनंद ने ये शर्त मानते हुए दोनों को ‘खुदा गवाह’ मूवी में कास्ट किया। दोनों की ये मूवी आज तक की सबसे हिट मूवीज में शामिल है।
इन मूवीज में साथ कर चुके काम
‘खुदा गवाह’ के बाद डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने ‘राम की सीता श्याम की गीता’ में अमिताभ और श्रीदेवी को डबल रोल के लिए साइन किया था। हालांकि ये मूवी ज्यादा चल नहीं पाई थी। वहीं दोनों को आखिरी बार गौरी शिंदे की मूवी इंग्लिश-विंग्लिश में साथ देखा गया था। हालांकि इस मूवी में अमिताभ ने कैमियो किया था।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की वो बी-ग्रेड फिल्म; जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार..बनी करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर