तेलुगु सिनेमा के मशहूर एक्टर विश्वक सेन से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद के फिल्म नगर में स्थित उनके घर में 16 मार्च को चोरी हो गई। इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच जारी है। आइए जानते हैं इस चोरी से जुड़ी पूरी जानकारी।
कैसे हुई चोरी?
एक्टर के घर में हुई चोरी के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि एक्टर के घर से हीरे की अंगूठी, सोने के गहने और करीब 2.2 लाख रुपये नकद चोरी हुए हैं। अब तक विश्वक सेन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस घटना के बाद फैंस भी हैरान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चोरी एक्टर के घर के तीसरे फ्लोर पर हुई, जहां उनकी बहन वनमई रहती हैं। 16 मार्च की सुबह 5:50 बजे जब वह उठीं, तो उन्होंने देखा कि उनका कमरा फैला हुआ है। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने पिता को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मामले के बारे में पुलिस को बताया गया।
View this post on Instagram
पुलिस जांच में जुटी, संदिग्ध हिरासत में
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत CCTV फुटेज खंगालने और फिंगरप्रिंट्स इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना से दो दिन पहले तक विश्वक सेन और उनका परिवार घर नहीं था। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: क्या ब्रेकअप के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में दिखेगा ये एक्टर! कंफर्म हुआ नाम?
विश्वक सेन वर्कफ्रंट
विश्वक सेन तेलुगु सिनेमा के मशहूर एक्टर हैं। उन्होंने Vellipomakey, HIT: The First Case, Gangs of Godavari और Mechanic Rocky जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: कितने करोड़ के मालिक हैं Shark Tank जज Srikanth Bolla? राजकुमार राव से है खास कनेक्शन