Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

100 करोड़ी फिल्म से पीछे रह गई Pushpa 2, कमाई नहीं तो क्या है वजह?

Pushpa 2 Imdb Rating: एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरी 'पुष्पा 2' साल 2024 में रिलीज हुई एक फिल्म से पीछे रह गए है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीबन कमाई की थी।

pushpa 2 Saripodhaa Sanivaaram
pushpa 2 Saripodhaa Sanivaaram file photo

Pushpa 2 Imdb Rating: साउथ फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और फिल्म पर पैसों की बारिश हो रही है। महज 12 दिनों में ही अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1409 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो अपने आप में बड़ी बात है। जहां फिल्मों के लिए साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा था, उस दौर में ‘पुष्पा 2’ ने अपनी धमाकेदार कमाई से सबको पीछे छोड़ दिया है। एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरी ‘पुष्पा 2’ साल 2024 में रिलीज हुई एक फिल्म से पीछे रह गए है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीबन कमाई की थी।

‘पुष्पा 2’ की Imdb रेटिंग

‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आए हैं और तीनों एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है। सिनेमाघरों में लोगों के भीड़ कम नही हो रही है, लेकिन इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग आपके लिए थोड़ी शॉकिंग होने वाली है। जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश करा रही है, उसे Imdb पर सिर्फ 6.7 रेटिंग मिली है। अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म को औसत से थोड़ी ही ज्यादा रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: KBC 16: स्कूल बंक कर देखी मूवी, टीचर ने पकड़ा तो बिग बी को लिखा था पत्र; कानपुर के प्रवीण ने बताया किस्सा

इस फिल्म से पीछे रह गई ‘पुष्पा 2’

दरअसल, 29 अगस्त, 2024 को साउथ की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई थी, जो आईएमडीबी रेटिंग के मामले में ‘पुष्पा 2’ से आगे है। हम बात तेलुगु फिल्म ‘सारीपोधा शनिवारम’ की बात कर रहे हैं, जिसमें सुपरस्टार नानी लीड रोल में थे। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। मगर आपको हैरानी होगी कि एक्शन थ्रिलर मूवीज की कैटगरी में नानी स्टारर ‘सारीपोधा शनिवारम’ को 7 Imdb रेटिंग मिली है।

मेकर्स की हो गई थी बल्ले-बल्ले

ओटीटी पर आने के बाद भी इस फिल्म को लोगों को बहुत प्यार दिया था, इसे हिंदी में ‘सूर्या का शनिवार’ नाम से स्ट्रीम किया गया था। नानी के अलावा मूवी में प्रियंका मोहन और एस जे सूर्या अहम रोल में दिखे थे। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि इस फिल्म के मेकर्स की यह पहली फिल्म थी और फर्स्ट मूवी ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।

यह भी पढ़ें: Radhika Apte पारदर्शी ड्रेस में प्रेग्नेंसी फोटोशूट पर ट्रोल, यूजर्स बोले- अश्लीलता की हद…

First published on: Dec 18, 2024 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.