---विज्ञापन---

सुपरस्टार महेश बाबू को ईडी ने थमाया समन, जानें क्या है पूरा मामला

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर महेश बाबू के लिए ईडी (ED) ने समन जारी किया है। उन्हें 27 अप्रैल को हैदराबाद स्थित ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

south superstar mahesh babu summoned
south superstar mahesh babu summoned

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ईडी ने समन थमा दिया है। उन्हें 27 अप्रैल को हैदराबाद के ईडी ऑफिस में मौजूद होने के कहा गया है। बता दें कि इसे साईं सूर्या डेवलपर्स और सुहाना ग्रुप से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं….

महेश बाबू को क्यों भेजा गया समन

महेश बाबू को ईडी ने समन भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला हैदराबाद के दो रियल एस्टेट ग्रुप, साईं सूर्या डेवलपर्स और सुहाना ग्रुप से जुड़ा हुआ है। ईडी की जांच के दायरे में इन कंपनियों द्वारा की गई फाइनेंशियल एक्टिविटी और संभावित मनी लॉन्ड्रिंग शामिल हैं। ईडी के अनुसार, महेश बाबू को इन कंपनियों का प्रचार करने के लिए करीब 5.9 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस रकम में से एक बड़ी राशि नकद में दी गई थी, जिसमें करीब ढाई करोड़ रुपए कैश में एंडोर्समेंट के लिए दिए गए थे।

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

ईडी को संदेह है कि प्रचार के नाम पर दी गई यह रकम मनी लॉन्ड्रिंग यानी अवैध धन को वैध बनाने को लेकर जुड़ी हो सकती है। जांच एजेंसी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या महेश बाबू को कैश में दी गई राशि काले धन को सफेद करने की योजना का हिस्सा थी। इस बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, मामले की जांच जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

यह भी पढ़ें: Jaat Vs Kesari Chapter 2 BO Collection: ‘जाट’ ने ‘केसरी 2’ को चटाई धूल, जानें कैसी रही बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

27 अप्रैल को होगी पूछताछ

ईडी ने महेश बाबू को पूछताछ के लिए समन भेजा है। एक्टर को 27 अप्रैल को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि उनसे प्रचार डील, भुगतान का तरीका और कंपनियों के साथ उनके संबंधों के बारे में सवाल किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हें तुम्हारे पिता की तरह मार दिया जाएगा…’ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को किसने दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

First published on: Apr 22, 2025 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.