South Indian Hindi Dubbed: बढ़ते समय के साथ भारत में बनने वाली फिल्मों का अंदाज भी बदल रहा है. आज के समय में जहां ज्यादातर लोगों के बीच क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों की डिमांड बढ़ रही है. वहीं, काफी बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो फिल्मों को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए देखते हैं. अगर आप भी ऐसे ही ऑडियंस की लिस्ट में आते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन फिल्म है. इस मूवी में आपको कॉमेडी से लेकर एक्शन तक पूरा डोज मिलेगा. 11 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आपको एक सेकेंड के लिए भी बोर नहीं करेगी. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
क्या है फिल्म का नाम?
हम जिसकी बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम ‘रेस गुर्रम’ है, जो साल 2014 में रिलीज हुई एक तेलुगु फिल्म है. आइकॉनिक स्टार अल्लु अर्जुन और श्रृति हासन की इस फिल्म को हिंदी में ‘लकी द रेसर’ के नाम से रिलीज किया गया है. इस फिल्म में आपको भाइयों के बीच प्यार और जलन को दिखाया गया है. इसके अलावा फिल्म में कॉमेडी और एक्शन कूट-कूट कर भरा हुआ है.
यह भी पढ़ें:40 साल की इस एक्ट्रेस के लिए सपना था पैर पर खड़ा होना, आज डांस ने दिलाई दुनियाभर में पहचान
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक परिवार से होती है, जिनके 2 बेटे होते हैं, एक राम और दूसरा लक्ष्मण (अल्लू अर्जुन), यानी लकी. दोनों भाई एक दूसरे से बिल्कुल अलग थे. जहां राम समझदार और पढ़ने में तेज था, वहीं लकी शरारत और लड़ाई करने में तेज था. बचपन से ही दोनों भाई एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे. बड़े होने के बाद राम एक आईपीएस ऑफिसर बना. वहीं, लकी अमेरिका जाने की तैयारी करने लगा. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद दोनों भाइयों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है.
कहां देख सकते हैं फिल्म?
आप इस मजेदार फिल्म को Goldmines के यूट्यूब चैनल पर शानदार हिंदी डब में देख सकते हैं. 2 घंटे 12 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.3 की रेटिंग मिली है. फिल्म को अब तक 3.9 करोड़ बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में अल्लु अर्जुन और श्रृति हासन के अलावा रवि किशन, शाम, प्रकाश राज, ब्रह्मानंदम और सलोनी असवानी भी अहम किरदार में हैं.