साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया मोहन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में मुश्किल वक्त का गुजारा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि वह फाइब्रोमायल्जिया नामक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी ऐसी हालत हो गई है जिसमें उनके शरीर में लगातार दर्द, थकान और मानसिक तनाव बना रहता है। इमोशनल होकर उन्होंने बताया कि वह न अपने बेटे को गोद में उठा सकती हैं और न ही अपने बालों पर तौलिया लपेट सकती हैं। अपने बारे में एक्ट्रेस ने व्लॉग में खुद शेयर की है।
किस बीमारी से जूझ रही हैं प्रिया मोहन?
प्रिया मोहन इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग के जरिए खुलासा किया कि वह फाइब्रोमायल्जिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं। यह एक क्रॉनिक डिजीज है जिसमें पूरे शरीर में लगातार दर्द, थकान, सिरदर्द और मूड स्विंग्स जैसे लक्षण रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से इस बीमारी की चपेट में हैं, लेकिन शुरू में उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। धीरे-धीरे हालात इतने बिगड़ गए कि बुनियादी काम करना भी मुश्किल हो गया। डिप्रेशन और नींद न आने की समस्या ने भी उन्हें घेर लिया। उनके चेहरे पर सूजन और कमजोरी दिखने लगी लेकिन वह इलाज को प्रायोरिटी नहीं दे पा रही हैं।
View this post on Instagram
शेयर किया दर्दनाक अनुभव
प्रिया मोहन ने भावुक होते हुए बताया कि वह इतनी तकलीफ में हैं कि अपने बेटे को गोद में नहीं उठा सकतीं। यहां तक कि बालों पर तौलिया लपेटने जैसे काम भी उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, “मैं प्लेट या गिलास तक नहीं उठा सकती थी। कपड़े बदलने और बिस्तर से उठने के लिए भी मुझे किसी की मदद चाहिए होती थी। मैं सोचती थी कि मुझे इस तरह क्यों जीना चाहिए?” इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक भयंकर एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि वह एक विदेश यात्रा के दौरान बाथरूम में गिर गई थीं। उन्होंने खुद को उठाने की कोशिश की लेकिन हाथ-पैर में ताकत नहीं थी। उन्होंने पति को आवाज दी, जो बगल के कमरे में सो रहे थे। किसी तरह दर्द में ही वह कमरे तक पहुंचीं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: सर्जरी के बाद ‘हैरी पॉटर’ फेम ने दी हेल्थ अपडेट, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती
डिप्रेशन और नींद से परेशान है एक्ट्रेस
प्रिया मोहन ने व्लॉग में ही आगे कहा, “लोग सोच सकते हैं कि यह कैंसर या ट्यूमर जैसा गंभीर नहीं है, लेकिन जो इस बीमारी से गुजर रहे हैं, वही इसकी तकलीफ को समझ सकते हैं। इतना दर्द होता है कि नहाने के बाद बाल पोंछना तक मुश्किल हो जाता है।” उन्होंने बताया कि अगर इस बीमारी का सही इलाज न किया जाए तो यह मेंटल हेल्थ को भी बुरी तरह प्रभावित करती है। प्रिया ने बताया कि शारीरिक दर्द के साथ-साथ वह डिप्रेशन और नींद न आने का भी शिकार हो गईं हैं। वह कई बार रात भर जागती रहती थीं। सुबह के 6 बजे तक नींद नहीं आती थी और मन में बार-बार यही सवाल उठता था—‘क्या मुझे ऐसे ही जीना होगा?’
इस मुश्किल घड़ी में उनके पति निहाल पिल्लई उनके साथ मजबूती से खड़े हुए हैं। दोनों ने मिलकर एक व्लॉग के जरिए अपनी इस जंग के बारे में अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है। ताकि बाकी लोग भी इस बीमारी को गंभीरता से लें और समय पर इलाज करवा सकें।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘भूल चूक माफ’ से ‘रेड 2’ का कितना‘मिशन इंपॉसिबल 8’? देखें कलेक्शन