Velu Prabhakaran Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। फेमस डायरेक्टर वेलु प्रभाकरण का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। फिल्म डायरेक्ट करने के साथ-साथ वो एक्टिंग भी कर चुके थे। वो अजय देवगन की फेमस मूवी रेड में भी नजर आ चुके थे। अब एक्टर और डायरेक्टर ने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली है। वहीं उनके निधन की पुष्टि उनकी फैमिली ने ही की है। इस खबर से साउथ इंडस्ट्री में शो की लहर दौड़ गई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वेलु प्रभाकरण कौन थे और इंडस्ट्री में उनका कैसा योगदान रहा है?
यह भी पढ़ें: Dheeraj Kumar Last Rites: धीरज कुमार का अंतिम संस्कार, आखिरी विदाई देने पहुंचा परिवार; वीडियोज आए सामने
परिवार ने दी जानकारी
परिवार ने डायरेक्टर के निधन की जानकारी देते हुए बताया कि वो लंबे समय से बीमार थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से वो अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे और उनकी हालत काफी गंभीर थी। आज यानी 18 जुलाई को एक्टर ने उसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग काफी शॉक्ड हैं।
கடவுள்,புரட்சிகாரன், நாளைய மனிதன், அதிசய மனிதன் போன்ற படங்களை இயக்கியவரும், கஜானா, வெப்பன், ஜாங்கோ உள்ளிட்ட படங்களில் நடித்தவருமான இயக்குனர் வேலுபிரபாகரன் இன்று காலை காலமானார். அவருக்கு வயது 68. #rip pic.twitter.com/O34zNarVb5
— Meenakshi Sundaram (@meenakshinews) July 18, 2025
कौन थें वेलु प्रभाकरण?
वेलु प्रभाकरण ने कई साउथ की मूवीज को डायरेक्ट किया है। उनकी सबसे पहली फिल्म ‘नालया मणिथन’ थी जो साल 1989 में आई थी। वहीं 1990 में उन्होंने इस मूवी के सीक्वल ‘अधिसाया मणिथन’ को डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने ‘कढाल कढ़ाई’, ‘कदवुल’, ‘नालया’, ‘असुरन’ और ‘सिवान’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं। निर्देशन के साथ-साथ वो एक्टिंग में भी पहचान बना चुके थे। ‘कड़ावर’, ‘गैंग्स ऑफ मद्रास’, ‘रेड’ और ‘वेपन’ जैसी फिल्मों में एक्टर के तौर पर काम किया।
कब होगा अंतिम संस्कार?
डायरेक्टर के अंतिम संस्कार से जुड़ी खबरें भी सामने आ रही हैं। उनका अंतिम संस्कार रविवार यानी 20 जुलाई को चेन्नई के वलसरवक्कम में पोरुर श्मशान घाट पर किया जाएगा। वहीं उन्हें ये अंतिम विदाई उनके परिवार और करीबियों की मौजूदगी में ही दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Ravi Teja Father Death: रवि तेजा के पिता का निधन, साउथ सुपरस्टार पर टूटा दुखों का पहाड़