Saturday, 18 January, 2025

---विज्ञापन---

5 करोड़ में बनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छापे 100 करोड़; अब बॉलीवुड में बन रहा रीमेक

Love Today Bollywood Remake: साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी का रीमेक अब बॉलीवुड में बनाया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये मूवी बॉलीवुड में क्या कमाल दिखा पाती है?

Love Today Bollywood Remake: बॉलीवुड में साउथ की हिट मूवीज का रीमेक बनाने का सिलसिला अभी भी जारी है। बहुत कम मूवीज होती हैं जो साउथ का रीमेक होने के बावजूद भी बॉलीवुड में हिट हो जाती हैं। नहीं तो अक्सर देखने को मिलता है कि साउथ में सुपरहिट हुई मूवीज बॉलीवुड में रीमेक बनते ही फ्लॉप हो जाती हैं। आज हम जिस मूवी की बात करने जा रहे हैं, ये साउथ मूवी सिर्फ 5 करोड़ में बनी और बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने 100 करोड़ रुपये छाप डाले। जी हां हम बात कर रहे हैं ‘लव टुडे’ मूवी की। अब बॉलीवुड में भी इसका रीमेक बन चुका है, वहीं ये सिनेमाघरों में भी रिलीज होने के लिए तैयार है। आइए आपको भी बताते हैं हम किस मूवी की बात कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: Deva का ट्रेलर आउट, माफिया बन Shahid Kapoor ने उड़ाए फैंस के होश; कब होगी मूवी रिलीज?

बॉक्स ऑफिस पर छाई थी ‘लव टुडे’

साल 2022 में आई तमिल रोमांटिक कॉमेडी मूवी ‘लव टुडे’ भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में शामिल है। इस मूवी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। महज 5 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी। इसे प्रदीप रंगनाथन ने डायरेक्ट किया था। वहीं इसी मूवी से प्रदीप ने फिल्मों में बतौर लीड एक्टर शुरुआत की थी।

मूवी ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

प्रदीप के साथ इस मूवी में इवाना भी लीड रोल में नजर आई थीं। इस मूवी की कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। दुनिया भर में 101 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों से एक बन गई थी। इवाना और प्रदीप के साथ-साथ मूवी में रवीना रवि, योगी बाबू, सतीश, सत्यराज, राधिका सरथकुमार और अक्षय उदयकुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

बॉलीवुड में रीमेक

अब बॉलीवुड में भी ‘लवयापा’ मूवी के नाम से इस मूवी का रीमेक बनाया गया है। इसमें जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में हैं। इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। अद्वैत ने पहली बार किसी रोमांटिक कॉमेडी मूवी को डायरेक्ट किया है। इससे पहले वो लाल सिंह चड्ढा और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी मूवीज बना चुके हैं। ये मूवी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Knife Attack: पुलिस ने जिसे पकड़ा वो कौन? शख्स का नाम-फोटो रिवील, चौंकाने वाला खुलासा

First published on: Jan 17, 2025 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.