Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Photos: नफरत के बाजार में मोहब्बत की जीत हुई है, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तस्वीरें देखने के बाद फैंस ने यही कहा था। सोनाक्षी ने 7 साल बाद अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचाई है और उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हुई थीं। मगर इस शादी से कुछ लोग नाराज हैं और वो शादी का विरोध भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो जहीर-सोनाक्षी की शादी को लव जिहाद का नाम दिया है और एक्ट्रेस के परिवार को धमकियां भी मिल रही हैं। मगर इन धमकियों के बीच सोनाक्षी ने जहीर के साथ अपनी रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
सोनाक्षी-जहीर किसिंग फोटोज (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Photos)
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद अब जहीर इकबाल को किस करते हुए अपने वेडिंग रिस्पेशन के फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। सामने आई इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा लाल रंग की साड़ी और जहीर सफेद कलर के कुर्ते-पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं। पहली फोटो में सोनाक्षी अपने पति जहीर के माथे को चूम रही हैं और एक फोटो में जहीर अपनी नई नवेली दुल्हन को किस कर रहे हैं। कपल बाकी तस्वीरों में भी एक-दूजे संग रोमांटिक पोज देता दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर पटना में बवाल, धमकी देने वालों पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- किसी को हक नहीं…
शादी के बाद एक्ट्रेस हुई इमोशनल
सोनाक्षी सिन्हा ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्या दिन था। हमारी फैमिली, फ्रेंड्स, टीम का प्यार, हंसी, सबका साथ, एक्साइटमेंट । ऐसा लग रहा था मानो दो प्यार में डूबे लोगों ने हमेशा से जिसकी चाहत की, जिसकी उम्मीद की और जिसकी दुआ की, उसे पूरा करने के लिए पूरा यूनिवर्स साथ आ गया है। हम एक-दूसरे को पाकर और इतने प्यार की सुरक्षा में बहुत लकी फील कर रहे हैं।’
पटना में हो रहा शादी का विरोध
सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी की है और इस बात का उनके पिता के होमटाउन पटना में जमकर विरोध किया जा रहा है। भले ही सोनाक्षी कभी पटना नहीं गई, मगर उनकी शादी का विरोध करने वाले पटना में पोस्टर लगा रहे हैं कि वो अब बिहार में सोनाक्षी को घूसने नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की जहीर से शादी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा को मिली धमकी, कहा- बेटे लव-कुश और घर के…