---विज्ञापन---

लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी से हार के बाद कैसा है स्मृति ईरानी का जोश?

Smriti Irani Amethi Lok Sabha Results: अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी की हार के बाद उनका पहला ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि हार के बाद उनका जोश कैसा है। उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी हार की असली वजह भी बता रहे हैं।

smriti irani amethi
smriti irani

Smriti Irani Amethi Lok Sabha Results: टीवी से राजनीति की दुनिया में उतरने वाली स्मृति ईरानी के लिए इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कुछ खास नहीं आए हैं और वो अपनी अमेठी सीट से चुनाव हार गई हैं। स्मृति ईरानी(Smriti Irani) ने साल 2019 में अमेठी से जीत हासिल की थी। तब उन्होंने राहुल गांधी को हराया था, मगर इस बार कांग्रेस ने उनसे अपना गढ़ वापस ले लिया है। अमेठी को हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना गया है, ऐसे में साल 2019 में इस सीट पर जीतकर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को जमकर ट्रोल भी किया था।

1 लाख वोटो से हुई हार (Smriti Irani Amethi Lok Sabha Results)

गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से स्मृति को हराया है और यह हार काफी ज्यादा बीजेपी के लिए चौंकाने वाली भी है। स्मृति ईरानी पिछले 10 साल से मोदी सरकार में मंत्री हैं और वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। ऐसे में मौजूदा सांसद स्मृति की अमेठी सीट से हारना बहुत बड़ी बात है और ऐसे में अब खुद स्मृति ईरानी ने रिएक्शन दिया है।

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर का पोस्ट देख हिला यूजर्स का दिमाग, अयोध्या की हार नहीं हुई बर्दाश्त..

हार के बाद स्मृति ईरानी का कैसा जोश है?

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे आ चुके हैं और अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी की स्टार लीडर स्मृति ईरानी को हरा दिया है। अपनी हार के बाद स्मृति ईरानी ने पहला ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्मृति ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ऐसी ही है जिंदगी… मेरी जिंदगी का एक दशक बीत गया एक गांव से दूसरे गांव तक, जीवन का निर्माण, आशा और आकांक्षाओं का पोषण, बुनियादी ढांचे पर काम करना – सड़कें, नालियां, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और बहुत कुछ। हार और जीत के समय जो लोग मेरे साथ खड़े रहे, मैं उनका सदैव आभारी रहूंगी। आज का दिन मनाने वालों को बधाई। और जो लोग पूछ रहे हैं, “कैसा जोश है?” मैंने कहा- यह अभी भी ऊंचा है, सर।’

यह भी पढ़ें:पवन सिंह की लोकसभा चुनाव में हार के 5 कारण, काराकाट सीट पर फीका पड़ा पावर स्टार का स्टारडम

एक्स यूजर्स कर रहे कमेंट 

स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपने अपना ज़्यादातर समय स्थानीय पत्रकारों और स्ट्रिंगर्स को धमकाने में बिताया।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘आपके अहंकार और अहंकार ने चुनाव की कीमत चुकाई और गांधी के प्रति जुनून परिवार। बहुत बढ़िया मैडम!’ तो एक शख्स ने बोला, ‘घमंड ले डूबा।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आपने कभी महिला एवं बाल विकास के लिए काम नहीं किया। आपका एकमात्र काम राहुल गांधी को ट्रोल करना था। आप दोनों में असफल रही।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘आप अपनी हार के लिए अमेठी के लोगों को क्यों दोषी ठहरा रही हैं? यह आपका अहंकार और अहंकार ही था जिसकी वजह से आपको अमेठी की हार झेलनी पड़ी। जीवन का सबक – कभी भी लोगों को कम मत समझो और राहुल गांधी से कभी पंगा मत लो।’

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी जो 10 साल तक रहीं मोदी की मंत्री, अमेठी से क्यों हार गईं चुनाव? 5 कारण

First published on: Jun 05, 2024 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.