Sky Force Vs Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर की देवा और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाने के कोशिश कर रहे हैं। स्काई फोर्स को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं। वहीं देवा को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 7 दिन ही हुए हैं। दोनों ही फिल्मों की कमाई में लगातार गिरती ही जा रही है लेकिन अभी भी थोड़ी कमाई जारी है। आइए जानते हैं कि अब तक इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा।
‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 14वें दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 105.45 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है।
फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई-
– पहला दिन – 12.25 करोड़
– दूसरा दिन – 22 करोड़
– तीसरा दिन – 28 करोड़
– चौथा दिन – 7 करोड़
– पांचवा दिन – 5.75 करोड़
– छठा दिन – 6 करोड़
– सातवां दिन – 5.5 करोड़
वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने धीमी रफ्तार पकड़ ली और अब कलेक्शन 1 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई गिरती है या नई फिल्मों के रिलीज के बाद स्काई फोर्स की कमाई थम जाती है।
‘देवा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहिद कपूर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का 7वां दिन कुछ खास नहीं रहा। फिल्म ने इस दिन 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 28.15 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि देवा को रिलीज हुए अभी एक हफ्ते ही हुए हैं लेकिन इसकी कमाई भी लगातार गिरती ही जा रही है। अब देकन होगा कि ये फिल्म दूसरे हफ्ते में अपनी कमाई में इजाफा कर पाती है या फिर इसकी कमाई पस्त पड़ जाएगी।
फिल्म की अब तक की कमाई-
– पहला दिन – 5.5 करोड़
– दूसरा दिन – 6.4 करोड़
– तीसरा दिन – 7.25 करोड़
– चौथा दिन – 2.75 करोड़
– पांचवा दिन – 2.4 करोड़
– छठा दिन – 2.35 करोड़
यह भी पढे़ं: OTT पर ये 5 कॉमेडी फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा? हंसते-हंसते आंखों में आ जाएंगे आंसू
कौन सी फिल्म किस पर भारी?
शाहिद कपूर की देवा और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की कमाई को देखें तो दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगर कमाई के मामले में स्काई फोर्स को देखें ते यह फिल्म अभी तक आगे है। क्योंकि इसने अपनी टोटल कमाई का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अगर बात देवा की करें तो ये अभी 30 करोड़ रुपये के करीब ही पहुंची है। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक टिक पाती है।
यह भी पढे़ं: Priyanka Chopra की खुशियां हुई दोगुनी, ‘साले’ की शादी के लिए इंडिया आए ‘नेशनल जीजू’