Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म भारत के मिलिट्री के इतिहास के अनछुए चैप्टर पर आधारित है। जिसमें पाकिस्तान पर किए गए पहले और सबसे घातक एयर स्ट्राइक की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में एयर स्ट्राइक, देशभक्ति और इंडियन आर्म फोर्सेस के गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस का क्रेज बढ़ा दिया है।
अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वीर पहारिया भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म देशभक्ति और एयर स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म भारत के मिलिट्री के पहले और सबसे घातक हवाई हमले पर आधारित है जो पाकिस्तान पर किया गया था। यह भारतीय आर्म फोर्सेस के साहस और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के वादा करती है। फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या है ‘स्काई फोर्स’ की कहानी
‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर में इन्टेंस एरियल कॉम्बैट सीन, देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ और कई इमोशनल मोमेंट को दिखाया गया है। अक्षय कुमार की स्टार पावर और वीर पहारिया की पहली फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट चल रही है। लेकिन फिल्म के ट्रेलर के एक्शन और इमोशन के बीच बैलेंस को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 में डबल एविक्शन क्यों नहीं? ‘लाडली’ से जुड़ी है वजह
फिल्म के 5 धांसू डायलॉग्स
पड़ोसियों को बताना होगा कि हम भी घुसकर मार सकते हैं।
दूसरा गाल नेता दिखाते हैं, हम फौजी नहीं।
जब जंग में कोई बाउंड्रीज नहीं होतीं तो ट्रेनिंग में क्यों रखूं।
कौन जनाब..कौन जनाब…तेरा बाप हिंदुस्तान।
हम सबके अंदर जो आग भरी है, आज वही आग हम सरगोधा पर बरसाएंगे…पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाएंगे।
‘गदर 2’ से मेल खाती है ‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर की कहानी
‘स्काई फोर्स’ के 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में शानदार विजुअल्स देखने को मिलते हैं और एयर वॉर सीन्स भी कमाल के लग रहे हैं। ट्रेलर में सारा अली खान की झलक देखने को मिलती है। फिल्म में वह वीर पहाड़िया की लवर का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर की कहानी सनी देओल की ‘गदर 2’ से मिलती जुलती दिखाई दे रही है। इस फिल्म में भी सनी देओल को ढूढ़ने उनका बेटा पाकिस्तान चला जाता है। दूसरे मुल्क में उसे प्यार हो जाता है।
‘स्काई फोर्स’ स्टारकास्ट
अक्षय कुमार के साथ वीर पहारिया, निमरत कौर और सारा अली खान भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से वीर पहारिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म को जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। मैडॉक फिल्म्स के फाउंडर दिनेश विजान ने इसे भारतीय सैनिकों के कमिटमेंट और बलिदान को सलाम देने के लिए बनाया है । इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढे़ं: राम चरण की Game Changer की टिकटों का क्यों बढ़ा दाम? सरकार ने भी दी मंजूरी