Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Sky Force BO Day 2: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ की कमाई में भारी उछाल, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

Sky Force Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं। फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि कितना हुआ कलेक्शन?

Sky Force Box Office Collection Day 2:
Sky Force Box Office Collection Day 2:

Sky Force Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी, शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फैंस फिल्म की कहानी की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन क्रिटिक्स के रिव्यूज मिले-जुले हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म की कमाई को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। ओपनिंग डे के बाद वीकेंड के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है। आइए जानते हैं दूसरे दिन का कलेक्शन…

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने रिलीज के दूसरे दिन21.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं पहले दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। टोटल कलेक्शन की बात करें तो कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33.75 करोड़ रुपये हो गया है। इसकी कमाई में दूसरे दिन 75% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा कि अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या फ्लॉप।

अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों की ओपनिंग कमाई

अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों की कमाई देखा जाए तो उनका कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है। उस मुकाबले स्काई फोर्स ने काफी अच्छी कमाई की है। अगर अक्षय की लास्ट पांच फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो बड़े मियां छोटे मियां ने पहले दिन 16.07 करोड़ रुपये कमाए थे। खेल खेल में ने ओपनिंग डे पर 5.23 करोड़ रुपये कमाए थे। मिशन रानीगंज ने पहले दिन 2.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म सरफिरा ने 2.50 करोड़ रुपये छापे थे। वहीं स्काई फोर्स ने12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

यह भी पढे़ं:  कभी कपड़े खरीदने को नहीं थे पैसे, आज वो एक्टर 300 करोड़ का है मालिक

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

स्काई फोर्स की कहानी साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक हवाई युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर नजर आ रहे हैं। फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढे़ं: Sunny Leone संग Karan Veer का इंटीमेट सीन देखा क्या? Ragini MMS 2 में हुआ हिट

First published on: Jan 26, 2025 07:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.