Amaran box office day 3: दिवाली के मौके पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के अलावा एक साउथ फिल्म ने भी थियेटर में दस्तक दी थी। बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों ही फिल्मों ने धमाकेदार शुरुआत की है। मगर 31 अक्टूबर को रिलीज हुई साउथ एक्टर शिवकार्तिकेयन और मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी की नई फिल्म ‘अमरन’ भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। जल्द ही साई पल्लवी की फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 मूवीज में शामिल होने के लिए रेडी है।
मेजर की बायोपिक है ‘अमरन’
तमिल अभिनेता शिवकार्तिकेयन और एक्ट्रेस साई पल्लवी स्टारर ‘अमरन’ को रिलीज हुए 2 नवंबर को तीन दिन पूरे हो चुके हैं। ‘अमरन’ फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म रियल कहानी पर आधारित है। यह फिल्म मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक है, जो 31 अक्तूबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। मूवी ने पहले ही दिन काफी अच्छी शुरुआत की थी, अब हर दिन के साथ फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें: साउथ डायरेक्टर की घर में मिली सड़ी-गली लाश, इंडस्ट्री में मची सनसनी
तीसरे दिन ‘अमरन’ का कलेक्शन (Amaran box office day 3)
शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म ‘अमरन’ के पहले दिन का कलेक्शन 21.40 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा था। हालांकि अगले दिन मूवी के कलेक्शन में गिरावट देखी गई, दूसरे दिन मूवी ने 19.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। Sacnilk के अनुसार,’अमरन’ ने तीसरे दिन पूरे 21.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में अब तक फिल्म ने पूरे 62.30 करोड़ रुपये कमा लिए है।
किसने किया फिल्म का डायरेक्शन
तमिल फिल्म ‘अमरन’ के डायरेक्शन की कमान निर्देशक राजकुमार पेरियासामी ने संभाली है और इस फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने मिलकर किया है। ‘अमरन’ साल 2024 की रिलीज सबसे बड़ी तमिल फिल्मों में से एक है और यह फिल्म जल्द ही इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक बनने वाली है। सबसे खास बात ये है कि ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी दोनों बिग बजट बॉलीवुड फिल्मों के आगे ‘अमरन’ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए सलमान ने चुना ये खास पैलेस, बहन अर्पिता से है खास कनेक्शन