Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

साउथ डायरेक्टर की घर में मिली सड़ी-गली लाश, इंडस्ट्री में मची सनसनी

Guruprasad Passed Away: भाई दूज के दिन सिनेमा की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर साउथ फिल्म डायरेक्टर का निधन हो गया है। 52 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

Guru Prasad found dead
Guru Prasad found dead

Guruprasad Passed Away: भाई दूज के दिन सिनेमा की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर साउथ फिल्म डायरेक्टर का निधन हो गया है। 52 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर ने सुसाइड किया है, उनके घर से सड़ी-गली हालत में उनका शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है, लेकिन अचानक डायरेक्टर के इस कदम से पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है।

घर में मिली गुरुप्रसाद की लाश

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म मेकर गुरुप्रसाद का शव उनके बेंगलुरु के मदनायकनहल्ली स्थित अपार्टमेंट से सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया है कि उन्हें छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया था, उनके घर से कथित तौर पर बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया था। पुलिस का कहना है कि जिस हालत में उनका शव मिला है, उसे देखकर लग रहा है कि उन्होंने कई दिनों पहले ही सुसाइड कर लिया था।

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए सलमान ने चुना ये खास पैलेस, बहन अर्पिता से है खास कनेक्शन

अपार्टमेंट में अकेले रहते थे फिल्म मेकर

गुरुप्रसाद की परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां है, जिन्हें वो अकेला कर गए हैं। डायरेक्टर के अपार्टमेंट में रहने वाले जयराम ने मीडिया को बताया है कि उन्होंने 4 दिन पहले गुरुप्रसाद को देखा था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गुरुप्रसाद इस अपार्टमेंट में पिछले 1 साल से अकेले रह रहे थे।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे डायरेक्टर

कथित तौर पर फिल्म मेकर गुरुप्रसाद आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे थे, उन्होंने दूसरों से पैसे भी उधार लिए थे। आखिरी फिल्म के प्लॉप होने के बाद वो बुरी तरह से टूट गए थे और उसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है।

इन फिल्मों का किया था निर्माण (Guruprasad Passed Away)

फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने 2006 में फिल्म ‘माता’ से अपना डेब्यू किया था। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत  हिट रही थी। उन्होंने आखिरी बार ‘रंगनायका’ का निर्देशन किया था, जो 8 मार्च, 2024 को रिलीज हुई थी। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

यह भी पढ़ें: विलेन बन हुए बदनाम, खाई जेल की हवा, मर्यादा पार करने पर खाया जया से थप्पड़

First published on: Nov 03, 2024 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.