Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए सलमान ने चुना ये खास पैलेस, बहन अर्पिता से है खास कनेक्शन

Sikandar Shooting: मुंबई से सलमान खान कल ही प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए थे। हालांकि अब सामने आया है कि वहां से फ्लाइट लेकर सुपरस्टार हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे, जहां वो अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग करेंगे।

Salman Khan
Salman Khan

Sikandar Shooting: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से लगातार भाईजान को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई थी। अब सलमान ने हाई सिक्योरिटी के साथ ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू कर दी है और इस फिल्म की शूटिंग एक खास पैलेस में हो रही है, जिसका सलमान के बहन से खास कनेक्शन भी है।

हैदराबाद  में करेंगे ‘सिकंदर’ की शूटिंग 

मुंबई से सलमान खान कल ही प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए थे। हालांकि अब सामने आया है कि वहां से फ्लाइट लेकर सुपरस्टार हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे, जहां वो अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग करेंगे। ई-टाइम्स ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि साजिद नाडियाडवाला ने अपनी एक्शन मूवी ‘सिकंदर’ के लिए हैदराबाद के एक खास पैलेस को चुना है। एक्स पर भी एक यूजर ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें फिल्म की क्रू की मेंबर ने पैलेस के साथ अपनी फोटो शेयर की है।

यह भी पढ़ें: ‘सबको मेरे घर से…’ Abhishek संग डेटिंग रूमर्स के बीच निमरत कौर ने दिवाली पर शेयर किया ये पोस्ट

ताज फलकनुमा पैलेस बनी शूटिंग लोकेशन (Sikandar Shooting)

हैदराबाद के मोस्ट पॉपुलर ताज फलकनुमा पैलेस में सलमान खान अपनी अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग के लिए पहुंच गए हैं। इस खास पैलेस को लाइट की रोशनी से सजा दिया गया है और इसे एक खास लोकेशन में तब्दील कर दिया गया है, जहां पर भाईजान फिल्म के आगे की हिस्से की शूटिंग करेंगे। सलमान खान से आने से पहले फिल्म की क्रू टीम यहां पहुंच गई थी, ताकि वो यहां हर एक चीज को व्यवस्थित कर सके।

पैलेस से सलमान का है पुराना कनेक्शन

जान से मारने की धमकियों के बीच निडर होकर सलमान खान अपने सभी वर्क कमिटमेंट्स  को पूरा करने में लगे हैं। जहां एक तरफ वो मुंबई में ही बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अब वो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी दोबारा शुरू करने पहुंच गए हैं।  हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस से तो सलमान खान का पुराना कनेक्शन भी है और यहां शूटिंग करना करके उन्हें एक अलग फीलिंग होने वाली है।

अर्पिता से है पैलेस का कनेक्शन

बता दें कि इस पैलेस में ही सलमान खान ने अपनी लाडली और छोटी बहन अर्पिता खान की शादी की थी। साल 2014 में अर्पिता और आयुष ने इसी पैलेस में सात-फेरे लिए थे, इसलिए यह जगह सलमान के दिल के काफी करीब भी है।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की प्रॉपर्टी का कैसे होगा बंटवारा? Aryan, Suhana, Abram किसे मिलेगा कितना हिस्सा ?

 

 

First published on: Nov 03, 2024 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.