---विज्ञापन---

मेरठ मुस्कान केस पर गाना बनाने वाली सिंगर संजो बघेल कौन? यूट्यूब पर मिले इतने व्यूज

मेरठ मुस्कान और सौरभ केस पर सिंगर संजो बघेल ने गाना गाया है। ये गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं इसे कितने व्यूज मिल चुके हैं?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ मर्डर केस से पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है। मुस्कान ने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी ये केस काफी चर्चाओं में बना हुआ है। हाल ही में बिहार के आल्हा की सिंगर संजो बघेल ने इस मर्डर केस पर एक गाना बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। यूट्यूब पर इसके लाखों व्यूज हो चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये सिंगर कौन हैं?

यह भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप कौन? जिस पर समय रैना और कुणाल कामरा के बाद FIR दर्ज

कौन हैं संजो बघेल?

संजो बघेल मध्य प्रदेश के आल्हा की रहने वाली हैं। आल्हा संजो बघेल के नाम से उनका यूट्यूब चैनल है, जिस पर वो अक्सर अपने गाने अपलोड करती रहती हैं। यूट्यूब पर उनके 682,000 सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल पर उन्होंने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से लेकर सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी तक के ऊपर गाने गाए हुए हैं। इन पर लाखों में व्यूज भी आते हैं।

गाने के हुए लाखों व्यूज

वहीं हाल ही में सिंगर ने मेरठ सौरभ मर्डर केस पर भी एक गाना गाया है। यूट्यूब पर ये गाना खूब वायरल हो रहा है। अब तक इस गाने पर 67 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं लोग इसे देखने के बाद इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। इस गाने के कमेंट बॉक्स के नीचे हजारों की तादाद में कमेंट्स भी हैं। वहीं कुछ यूजर्स जहां इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ हैरानी जता रहे हैं कि इतनी जल्दी ये गाना कैसे बन गया।

मेरठ की घटना का जिक्र

वहीं यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस गाने को लोग एक्स और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर रहे हैं। इस गाने में सिंगर ने मुस्कान, साहिल और सौरभ के केस को गाकर बताया हुआ है। वहीं इस गाने का टाइटल है ‘मेरठ की घटना’ और इसके बोल निरंजन सेन ने लिखे हैं। ये गाना मध्य प्रदेश के जबलपुर में रिकॉर्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें: न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक ने प्रीति जिंटा का करोड़ों का लोन किया था माफ, जानें क्या है पूरा मामला?

First published on: Mar 28, 2025 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.